Bhuvneshwar Kumar Big Records: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक वक्त सबसे बेहतरीन विकेट टेकर गेंदबाजों में से एक रहे दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का जन्म 5 फरवरी 1990 को मेरठ में हुआ। वो टीम इंडिया के लिए कुछ साल पहले तक स्ट्राइक गेंदबाज के रूप में रहे हैं। लेकिन अब वो पूरी तरह से बाहर हैं।
अपनी स्विंग गेंदबाजी से बल्लेबाजों को चकमा देने के लिए पहचाने जाने वाले भुवनेश्वर कुमार का करियर कमाल का रहा है। भले ही वो 2022 में टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद अब तक टीम इंडिया में नहीं लौटे हैं। लेकिन उन्होंने अपने करियर में कुछ बहुत ही खास रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। चलिए आपको भुवनेश्वर कुमार के जन्मदिन के मौके पर इस आर्टिकल में उनके नाम दर्ज 3 सबसे बड़ी और खास उपलब्धियों के बारे में बताते हैं।
3.IPL इतिहास में लगातार 2 बार पर्पल कैप जीतने वाले इकलौते गेंदबाज
आईपीएल के इतिहास में भुवनेश्वर कुमार के नाम एक बहुत ही खास उपलब्धि है। वो इस टी20 लीग के इतिहास में लगातार 2 सीजन पर्पल कैप जीतने वाले इकलौते गेंदबाज रहे हैं। भुवनेश्वर कुमार ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए आईपीएल 2016 और आईपीएल 2017 में लगातार 2 बार पर्पल कैप जीता था। उन्होंने 2016 में 17 मैचों में सबसे ज्यादा 23 विकेट हासिल किए। तो वहीं उन्होंने 2017 में खेले 14 मैचों में 26 विकेट दर्ज कर दूसरी बार पर्पल कैप जीता था।
2.IPL इतिहास में सबसे ज्यादा डॉट डालने वाले गेंदबाज
भुवनेश्वर कुमार को अपनी सटीक लाइन लैंथ के लिए जाना जाता था। उनकी गेंदबाजी में ज्यादा स्पीड नहीं रहती थी। लेकिन वो अपनी स्विंग से बल्लेबाजों को परेशान करते थे। आईपीएल के इतिहास में भुवी का नाम सबसे कंजूस गेंदबाज यानी सबसे ज्यादा गेंद डॉट निकालने वाले गेंदबाज के रूप मे जाना जाता है। उन्होंने इस लीग के इतिहास में 176 मैच खेले जिसमें 1670 गेंद डॉट डाली। इस दौरान उन्होंने 14 ओवर मेडन डाले।
1.भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में 5 विकेट हॉल करने वाले पहले गेंदबाज
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इतिहास में एक से एक शानदार गेंदबाज हुए। लेकिन भुवी ने एक खास कमाल किया। वो टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में तीनों ही फॉर्मेट में फाइव विकेट हॉल करने वाले पहले गेंदबाज बने। उन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों ही फॉर्मेट में एक पारी में 5 विकेट लेने का कमाल किया है। वैसे ये कमाल भारत के कुछ और गेंदबाजों ने भी किया है। लेकिन भुवी इनमें से ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने थे।