Big Records that can be Broken in India-England First T20 Match: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का रोमांच आज से शुरू होने जा रहा है। दोनों ही टीमों के बीच भारत की सरजमीं पर होने वाली इस लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में टी20 सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा। इस पहले मैच के लिए भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमें जबरदस्त तैयारी में जुटी हैं। ऐसे में पहले मैच में रोमांच अपने चरम पर होगा।
भारतीय टीम इस मैच में दावेदार मानी जा रही है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में उतरने वाली टीम इंडिया के खिलाड़ी इस सीरीज में कई बड़े रिकॉर्ड्स की तरफ बढ़ते हुए नजर आ सकते हैं। कोलकाता में होने वाले पहले ही टी20 मैच में टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी बड़े कीर्तिमान हासिल कर सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं वो 3 बड़े रिकॉर्ड जो टीम इंडिया के खिलाड़ी भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाले पहले टी20 मैच में कर सकते हैं अपने नाम।
3. संजू सैमसन छक्के के मामले में कर सकते हैं धोनी को पीछे
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन पर पहले टी20 मैच में खास नजरें होंगी। इस मैच में संजू सैमसन एक बहुत ही खास रिकॉर्ड हासिल कर सकते हैं। जहां वो पूर्व दिग्गज कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का छक्के का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। संजू अगर इस पहले मैच में 7 छक्के लगाते हैं तो वो महेन्द्र सिंह धोनी के टी20 इंटरनेशनल छक्कों को पीछे छोड़ देंगे। संजू के इस वक्त 37 मैच में 46 छक्के हैं। तो वहीं धोनी ने अपने करियर में 52 छक्के लगाए हैं। इस दौरान संजू के टारगेट पर पूर्व बल्लेबाज शिखर धवन का (50 टी20 इंटरनेशनल छक्के) रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं।
2. अर्शदीप सिंह बन सकते हैं भारत के मोस्ट विकेट टेकर
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पिछले कुछ वक्त से अपने करियर में शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं। वो लगातार टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेट निकाल रहे हैं और अब तक 60 मैच में 95 विकेट ले चुके हैं। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट युजवेंद्र चहल के नाम हैं। चहल के 96 विकेट से अर्शदीप सिंह 2 विकेट दूर हैं। ऐसे में वो 2 विकेट लेकर भारत के सबसे बड़े विकेट टेकर गेंदबाज बन जाएंगे।
1.सूर्यकुमार यादव पूरे कर सकते हैं 150 छक्के
टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव के निशानें पर भी इस पहले टी20 मैच में एक बड़ा खास रिकॉर्ड है। सूर्या अगर इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता टी20 मैच में 5 छक्के लगाते हैं तो वो अपने टी20 इंटरनेशनल करियर के 150 छक्के पूरे कर लेंगे। इस वक्त उन्होंने 78 मैच में 145 छक्के लगाए हैं। वो 150 छक्के पूरे करते ही भारत के लिए इस फॉर्मेट में ये मुकाम हासिल करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे।