Karun Nair Records in Vijay Hazare Trophy 2024-25: विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में कई जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले, जिसका फैंस ने भरपूर आनंद उठाया। कई खिलाड़ी ऐसे रहे, जो कमाल के प्रदर्शन के जरिए अपनी छाप छोड़ने में भी सफल रहे। इसमें करुण नायर का नाम टॉप पर है। नायर ने इस मेगा इवेंट में विदर्भ की कप्तानी की। हालांकि, उनकी टीम चैंपियन नहीं बन पाई। लेकिन नायर ने बल्ले से जमकर कहर बरपाया।
33 वर्षीय नायर ने टूर्नामेंट में खेले 9 मैचों में 389.50 की लाजवाब औसत से 700 से अधिक रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 1 अर्धशतक निकला। 163* रन नायर का अधिकतम स्कोर रहा। नायर के उम्दा प्रदर्शन को देखकर सचिन तेंदुलकर भी उनकी तारीफ किए बिन नहीं रह पाए। आइए जानते हैं उन 3 बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में जो करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के दौरान बनाए।
3. विजय हजारे ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा औसत रन बनाने वाले बल्लेबाज
विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में अभी तक कई ऐसे बल्लेबाज हुए हैं, जिन्होंने रनों का अंबार लगाया है। इसमें मनीष पांडे और दिनेश कार्तिक जैसे कई प्रमुख खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। करुण नायर ने इस सीजन में एक ऐसा कारनामा करके दिखाया है, जो उनसे पहले कोई नहीं कर पाया। नायर पहले ऐसे प्लेयर बन गए हैं, जिनका विजय हजारे ट्रॉफी के एक सीजन में बल्लेबाजी औसत सबसे ज्यादा रहा है। नायर ने VHT 2024-25 में 389.50 की औसत से रन बनाए।
2. विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले संयुक्त रूप से बने पहले बल्लेबाज
दिल्ली कैपिटल्स के नए खिलाड़ी करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में कुल 5 शतक ठोके। इसी के साथ वो VHT के एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले ये कारनामा एन जगदीसन भी कर चुके हैं। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2022-23 में पांच शतकीय पारियां खेली थीं।
1. विजय हजारे ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बने तीसरे बल्लेबाज
करुण नायर विजय हजारे ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस सीजन में 779 रन बनाए। VHT के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड एन जगदीसन के नाम दर्ज है। उन्होंने 2022-23 में खेले गए टूर्नामेंट में 830 रन बनाए थे। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पृथ्वी शॉ (827 रन) हैं।