Sanju Samson and Tilak Varma Partnership Big Record : टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 4 मैचों की टी20 सीरीज के चौथे और आखिरी मैच में 135 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। जोंहानिसबर्ग में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजों संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। दोनों ने इस मैच में शानदार शतक जड़े और अपने नाम कई रिकॉर्ड्स स्थापित किए।
ओपनिंग करने आए संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद नंबर-3 पर खेलने आए तिलक वर्मा ने मिलकर दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। दोनों ही बल्लेबाजों ने मिलकर धमाकेदार अंदाज में सिर्फ 85 गेंद में 210 रनों की नाबाद साझेदारी की। दोनों ने इस साझेदारी के दम पर कई कीर्तिमान स्थापित किए। तो चलिए आपको बताते हैं संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने अपनी साझेदारी के दौरान किन 3 बड़े रिकॉर्ड्स को दिया अंजाम
3. भारत के लिए किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी
भारतीय क्रिकेट टीम के इन युवा बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कमाल कर दिया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 210 रन की साझेदारी कर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया। संजू और तिलक ने पिछले हाईएस्ट पार्टनरशिप का रिकॉर्ड तोड़ दिया। जहां रिंकू सिंह और रोहित शर्मा के 190 रन के रिकॉर्ड को ब्रेक किया।
2.T20I में दूसरे या उससे नीचे के विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने दूसरे विकेट के लिए 210 रन की इस साझेदारी को अंजाम दिया। वो अब दूसरे या उससे नीचे के किसी भी विकेट के लिए टी20 इंटरनेशनल इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारी करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे ज्यादा की साझेदारी पहले विकेट के लिए जरूर हुई है, लेकिन इसके बाद की ये सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। उन्होंने नेपाल के कुशल मल्ला और रोहित पोडेल की तीसरे विकेट के लिए हुई 193 रन की साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
1.दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किसी भी विकेट की सबसे बड़ी पार्टनरशिप
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ संजू सैमसन और तिलक वर्मा के बीच हुई ये साझेदारी सबसे बड़ी है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इससे बड़ी साझेदारी कभी नहीं हुई है। इन दोनों बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम प्रोटियाज के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में 197 रन की सबसे बड़ी साझेदारी के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया।