Suryakumar Yadav could achieve big records In England T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने वाला है। टीम इंडिया हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटी है और अब वो अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज की शुरुआत करेगी। टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ इस टी20 सीरीज में एक बार फिर से सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलने उतरेगी।
सूर्यकुमार यादव एक बार फिर से लंबे समय के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्शन में होंगे। ऐसे में उनके मैदान में उतरने का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। टीम इंडिया के इस स्टार बल्लेबाज के लिए ये इंग्लैंड सीरीज खास बन सकती है, क्योंकि वो कई कीर्तिमान स्थापित करने के करीब खड़े हैं। ऐसे में चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 बड़े रिकॉर्ड जो सूर्यकुमार यादव इंग्लैंड के खिलाफ इस टी20 इंटरनेशनल सीरीज में अपने नाम कर सकते हैं।
3.सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड में दूसरे स्थान पर आने का मौका
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने जब से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा है, उसके बाद से बल्ले से धमाल मचा रहे हैं। वो टीम इंडिया के लिए कई बार मैच विनर साबित हुए हैं। इसी वजह से वो अब तक 5 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीत चुके हैं। इस रिकॉर्ड में वो फिलहाल वानिन्दु हसरंगा, बाबर आजम, डेविड वॉर्नर और शाकिब उल हसन के साथ बराबरी पर खड़े हैं। ऐसे में वो इस वक्त ये रिकॉर्ड इन सभी खिलाड़ियों के साथ साझा कर रहे हैं। वो एक बार फिर प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने में सफल रहे तो अपने आप को नंबर-2 की पोजिशन पर खड़ा कर लेंगे।
2. ग्लेन मैक्सवेल और रोहित शर्मा के शतकों की कर सकते हैं बराबरी
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में खूब शतक लगे हैं। जिसमें इस वक्त सबसे ज्यादा शतक ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल और भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाम हैं। दोनों ने सबसे ज्यादा 5-5 टी20 इंटरनेशनल शतक लगाए हैं। इनके बाद दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव का नाम है। सूर्या ने अब तक 78 टी20 इंटरनेशनल मैच में 4 शतक लगाए हैं। वो इंग्लैंड के खिलाफ इस टी20 सीरीज में एक शतक लगाते हैं तो वो सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप में पहले स्थान पर आ जाएंगे।
1.टी20 इंटरनेशनल में 150 छक्के लगाने वाले बन सकते हैं तीसरे खिलाड़ी
भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 इंटरनेशनल कप्तान सूर्यकुमार यादव इस वक्त इस फॉर्मेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाज माने जाते हैं। उन्होंने छक्के लगाने की अपनी क्षमता से काफी प्रभावित किया है। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में वो टी20 इंटरनेशनल में छक्कों का खास मुकाम हासिल कर सकते हैं। सूर्या अब तक 78 मैच की 74 पारियों में 145 छक्के लगा चुके हैं। ऐसे में अगर वो इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 5 छक्के लगाते हैं तो 150 छक्के पूरे कर लेंगे। ऐसा करने वाले वो मात्र तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे।