Big Records of Suryakumar Yadav in T20I: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम के वर्चस्व से कोई अनजान नहीं है। टीम इंडिया ने इस फॉर्मेट में ना सिर्फ 2 वर्ल्ड कप खिताब जीते हैं, बल्कि बहुत ही जबरदस्त सफलता भी हासिल की है। भारतीय टीम में टी20 फॉर्मेट में सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी के रूप में स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का नाम लिया जाता है।
टीम इंडिया के लिए मौजूदा टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव का इस फॉर्मेट में अलग ही जलवा रहा है। उनका करियर अभी तो करीब 4 साल का भी नहीं हुआ है और उन्होंने एक से एक रिकॉर्ड स्थापित किए हैं। जिसमें कुछ तो काफी बड़े रिकॉर्ड हैं। चलिए आपको बताते हैं सूर्यकुमार यादव के वो 3 बड़े रिकॉर्ड जो उन्हें टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में किए हैं हासिल।
3.एक कैलेंडर ईयर में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सूर्यकुमार यादव ने अपना डेब्यू करने के बाद से ही जबरदस्त धमाल मचाया है। उन्होंने इस फॉर्मेट में खूब रन कूटे हैं। जिसमें साल 2022 उनके लिए सबसे शानदार गुजरा था। इस साल सूर्या के बल्ले से काफी रन निकले और उन्होंने इस पूरे साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के 31 मैचों में 1164 रन बनाए। वो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में ओवर ऑल एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे तो वहीं भारत के लिए सबसे आगे हैं।
2.भारत के लिए विराट कोहली के साथ सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच
टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली सबसे बड़े मैच विजेता रहे हैं। लेकिन साथ ही सूर्यकुमार यादव ने डेब्यू के बाद सबसे बड़े मैच विनर के रूप में खुद को स्थापित किया है। इसका सबूत उनका अब तक का प्रभावशाली प्रदर्शन रहा है। वो भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज हैं। उन्होंने कोहली के बराबर 16 बार प्लेयर ऑफ द मैच जीता है। जहां कोहली ने 125 मैच में 16 बार ये कमाल किया, तो वहीं सूर्या ने सिर्फ 78 मैच में इस कमाल को कर दिखाया।
1.भारत के लिए सबसे तेज 2000 रन
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का टी20 इंटरनेशनल करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने इस फॉर्मेट में जबरदस्त मुकाम हासिल किए हैं। जिसमें वो भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने सिर्फ 59 मैच में 2000 रन का कमाल किया। तो वहीं भारत के लिए विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा। कोहली ने 60 मैच में 2000 टी20 इंटरनेशनल रन पूरे किए थे।