Indian Team Weaknesses : रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारत ने अपने पहले दोनों ही लीग मैच में बांग्लादेश और पाकिस्तान को हराया और इसके साथ ही सेमीफाइनल में भी एंट्री कर ली है। भारत ने अभी तक काफी अच्छा खेल दिखाया है और इसी वजह से उन्हें अपने पहले दोनों मैचों में जीत हासिल हुई है। इसके बावजूद टीम के अंदर अभी भी कुछ खामियां हैं। अगर इन खामियों को दूर नहीं किया गया तो फिर चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ये भारी पड़ सकती हैं।
हम आपको बताते हैं कि टीम इंडिया की तीन बड़ी कमजोरियां कौन-कौन सी हैं जिसे उन्हें सेमीफाइनल मैच से पहले दूर करने की जरूरत है।
3.मिडिल ओवर में तेज गति से बल्लेबाजी करना
भारतीय टीम की शुरुआत तो अच्छी होती है लेकिन मिडिल ओवर्स में आकर कही ना कहीं रन गति पर लगाम लग जाती है। बांग्लादेश के खिलाफ और पाकिस्तान के खिलाफ भी ऐसा देखने को मिला था। टीम इंडिया को अगर बड़ा स्कोर बनाना है या फिर बड़े टारगेट को चेज करना है तो फिर मिडिल ओवर्स में भी उसी रन गति से रन बनाने होंगे। इसके लिए विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे बल्लेबाजों को काफी एक्टिव रहना होगा।
2.गेंदबाजी में पैनापन
भारत की गेंदबाजी अभी तक पहले दोनों मैचों में अच्छी रही है और टीम ने विपक्षी टीम को 250 रन भी नहीं बनाने दिए हैं। हालांकि अब न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया या दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों से सामना हो सकता है जिनकी बैटिंग काफी मजबूत है। ऐसे में भारत को अपनी गेंदबाजी में और धार लाना होगा। खासकर तेज गेंदबाजों को काफी जबरदस्त गेंदबाजी करनी होगी, तभी टीम के चैंपियन बनने का रास्ता खुल सकता है।
1.फील्डिंग में सुधार
भारतीय टीम को सबसे बड़ा सुधार अपनी फील्डिंग में करना है। बांग्लादेश और पाकिस्तान दोनों ही मैचों में भारत ने कैच ड्रॉप किए। सेमीफाइनल और फाइनल जैसे बड़े मैच में यह चीजें टीम को काफी भारी पड़ सकती हैं। इसी वजह से टीम इंडिया को अपनी फील्डिंग में काफी सुधार लाना होगा। इस तरह से कैच आप नहीं ड्रॉप कर सकते हैं।