#2 317 रन बनाम इंग्लैंड, चेन्नई, 2021
हाल ही में खेली गयी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत ने पहला टेस्ट हारने के बाद सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया और सीरीज जीती। पहला टेस्ट हारने के बाद भारत ने चेन्नई में ही खेले गए दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को बड़ी हार सौंपी। भारत ने अपनी पहली पारी में रोहित के 161 रन की मदद से 329 रन बनाये। इसके बाद इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में अश्विन की फिरकी में फंस गयी और 134 रन ही बना पाई।
इसके बाद दूसरी पारी में भारत ने 286 रन बनाये और पहली पारी में मिली बढ़त को मिलाकर इंग्लैंड के सामने 482 रन का लक्ष्य रखा। इंग्लैंड के बल्लेबाज दूसरी पारी में भी भारतीय स्पिन गेंदबाजों के सामने असफल हुए और टीम यह मैच 317 रन से हार गयी।
#1 318 रन बनाम वेस्टइंडीज, नार्थ साउंड, 2019
2019 में वेस्टइंडीज के दौरे के पहले टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 297 रन बनाये। इसके बाद वेस्टइंडीज़ की बल्लेबाजी इशांत की गेंदबाजी के सामने बड़ा स्कोर नहीं बना पाई और 222 रन पर पूरी टीम सिमट गयी।
दूसरी पारी में भारतीय टीम ने बेहतर बल्लेबाजी की और 343 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज पूरी तरह से निराश करते हुए नजर आये और पूरी टीम 100 रन पर ऑल आउट हो गयी। इस तरह भारत ने यह मैच 318 रन से जीत लिया।