क्रिकेट इतिहास की अगर बात करें तो सबसे पहला टेस्ट मैच साल 1877 में 15 मार्च से 19 मार्च के बीच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था, जिसको ऑस्ट्रेलिया ने 45 रनों से जीता था। उसके बाद धीरे-धीरे टेस्ट क्रिकेट लोगों में पसंद किया जाने लगा और रिकॉर्ड बनते चले गए।
भारतीय क्रिकेट टीम ने 1932 में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। टेस्ट में भारत की तरफ से वीनू मांकड़, सुनील गावस्कर, वीरेंदर सहवाग और गौतम गंभीर जैसे दिग्गज ओपनर शामिल रहे। भारत की तरफ से अभी तक क्रिकेट के हर फॉर्मेट में कई यादगार ओपनिंग साझेदारियां देखने को मिली। हम आपको इस आर्टिकल में टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से पहले विकेट के लिए हुई 3 सबसे बड़ी साझेदारियों के बारे में बताएंगे।
ये भी पढ़ें: 3 दिग्गज भारतीय क्रिकेटर जिन्होंने बिना कप्तानी किए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं
3.मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा
मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा की जोड़ी इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर है। इन दोनों सलामी बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम में ये कारनामा किया था। 2 अक्टूबर 2019 को खेले गए टेस्ट मैच में मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 317 रनों की जबरदस्त साझेदारी की थी।
ये भी पढ़ें: वनडे की एक पारी में चौके-छक्के से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टॉप 2 टीमें
मयंक अग्रवाल ने 215 रनों की मैराथन पारी खेली थी, वहीं रोहित शर्मा ने 176 रन बनाए थे। भारतीय टीम ने इस मैच को 203 रनों के विशाल अंतर से जीता था।