2. वीरेंदर सहवाग और राहुल द्रविड़
13 जनवरी 2006 को लाहौर में पाकिस्तान और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा था, जिसमें पाकिस्तान ने पहली पारी में 679 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट खोकर 410 रन बनाए थे। इसमें वीरेंदर सहवाग ने 254 रन और राहुल द्रविड़ ने नाबाद 128 रन बनाए थे। इस पारी में सहवाग और द्रविड़ के बीच पहले विकेट के लिए 410 रनों की साझेदारी हुई थी। इस मैच का कोई भी नतीजा नहीं निकला था।
Edited by सावन गुप्ता