टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से पहले विकेट के लिए हुई 3 सबसे बड़ी साझेदारियां

Australia v India - Fourth Test: Day 5
Australia v India - Fourth Test: Day 5

1. वीनू मांकड़ एवं पंकज रॉय

वीनू मांकड़ एवं पंकज रॉय
वीनू मांकड़ एवं पंकज रॉय

भारत की तरफ से टेस्ट में पहले विकेट की साझेदारी का रिकॉर्ड वीनू मांकड़ और पंकज रॉय के नाम है। इन दोनों खिलाड़ियों ने 413 रनों की साझेदारी न्यूजीलैंड के खिलाफ की थी। उनका ये रिकॉर्ड आज तक कोई भी ओपनिंग जोड़ी नहीं तोड़ पाई है।

1956 में न्यूजीलैंड के भारत दौरे का पांचवां टेस्ट चेन्नई में खेला गया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 537/3 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 209 और फॉलोऑन करते हुए दूसरी पारी में 219 रन बनाकर आउट हो गई और उन्हें एक पारी और 109 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

भारत की एकमात्र पारी में वीनू मांकड़ (231) और पंकज रॉय (173) ने पहले विकेट के लिए 413 रनों की साझेदारी निभाई, जो आज तक भारत की तरफ से टेस्ट में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now