भारतीय महिला टीम की वनडे में रनों के लिहाज से 3 सबसे बड़ी जीत

Photo Credit: X@BCCIWomen
Photo Credit: X@BCCIWomen

3 Biggest Victory by Runs of India Women's Cricket Team: भारत की महिला टीम ने आयरलैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में कमाल कर प्रदर्शन दिखाया और सीरीज को 3-0 से अपने नाम करने में सफलता हासिल की। तीनों ही मैचों में मेहमान टीम को मुंह की खानी पड़ी। सीरीज का आखिरी मैच राजकोट में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने 304 रनों से रिकॉर्ड जीत हासिल की। वनडे फॉर्मेट में भारत की ये रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है। इस आर्टिकल में हम आपको भारत की महिला टीम द्वारा वनडे फॉर्मेट में रनों के लिहाज से दर्ज की गई तीन सबसे बड़ी जीत के बारे में बताएंगे।

Ad

3. 211 रन- बनाम वेस्टइंडीज (वडोदरा, 2024)

पिछले साल दिसंबर में भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी, जिसका पहला मैच वडोदरा में खेला गया था। इस मैच में हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए 211 रन से जीत दर्ज करने में सफलता हासिल की थी। पहले खेलते हुए भारत ने पूरे ओवर खेलने के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 314 रन बनाए थे। मेजबानों की ओर से सबसे अधिक रन स्मृति मंधाना के बल्ले से निकले थे। उन्होंने 102 गेंदों पर 91 रन बनाए थे। टारगेट का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की पूरी टीम 27वें ओवर में 103 रन पर ऑल आउट हो गई थी।

2. 249 रन- बनाम आयरलैंड (सेनवेस पार्क, 2017)

15 मार्च, 2017 में दक्षिण अफ्रीका के सेनवेस पार्क में हुए मुकाबले में भारतीय टीम का सामना आयरलैंड से हुआ था। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी और दीप्ति शर्मा (188) और पूनम रावत (109*) की शतकीय पारियों की मदद से निर्धारित 50 ओवर खेलने के बाद 2 विकेट खोकर 358 रन बनाए थे। जवाबी पारी में आयरलैंड टीम 40 ओवर्स में 109 रन पर ढेर हो गई थी। इस तरह टीम इंडिया 249 रन से मैच जीतने में सफल रही।

1. 304 रन- बनाम आयरलैंड (राजकोट, 2024)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वनडे में रनों के लिहाज से अपनी सबसे बड़ी जीत आयरलैंड के खिलाफ हासिल की। 15 जनवरी को राजकोट में हुए मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और स्मृति मंधाना (135) एवं प्रतिका रावल (154) शतकीय पारियों की बदौलत 435/5 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में आयरिश टीम 31.4 ओवर खेलने के बाद 131 रन पर सिमट गई।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications