Strengths and Weaknesses of CSK: वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे रोचक टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें एडिशन का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। इस मेगा टी20 लीग का शेड्यूल पिछले ही दिनों जोरी होने के बाद अब टीमें तैयारी में जोर-शोर से जुट गई हैं। इस लीग में खेल रही टीमों में चेन्नई सुपर किंग्स भी अब कमर कसने लगी है।
5 बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर से प्रबल दावेदार के रूप में खेलने उतरेगी। रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में पीली जर्सी वाली इस टीम में एक से एक स्टार खिलाड़ियों की फौज है। जिसमें चैंपियन बनने का दमखम है। आईपीएल में सीएसके की टीम मजबूत दिख रही है। तो साथ ही टीम में कुछ कमजोरियां भी हैं। तो चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं क्या हो सकती है आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की 3 मजबूती और 3 कमजोरी।
CSK टीम की ताकत
1.ऑलराउंडर्स की भरमार
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में इस बार सबसे बड़ी ताकत की बात करें तो वो उनकी टीम में ऑलराउंडर्स खिलाड़ियों की फौज है। इसमें रवींद्र जडेजा से लेकर शिवम दुबे, सैम करन, रविचंद्रन अश्विन, रचिन रवींद्र, विजय शंकर, जेमी ओवरटन जैसे ऑलराउंडर्स हैं।
2.स्पिनर्स में वैरायटी
सीएसके के पाले में स्पिन गेंदबाजी में जबरदस्त वैराइटी दिख रही है। उनकी टीम में रवींद्र जडेजा और आर अश्विन जैसे वर्ल्ड लेवल स्पिन गेंदबाज हैं। तो साथ ही टीम में रचिन रवींद्र, नूर अहमद के अलावा श्रेयस गोपाल भी हैं।
3.धोनी जैसे दिग्गज का मैदान में होना
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की सबसे बड़ी मजबूती ही टीम में महेंद्र सिंह धोनी का होना है। इस पूर्व दिग्गज कप्तान के तरकश में ऐसे तीर हैं कि वो कभी किसी भी टीम को भारी पड़ सकते हैं।
CSK टीम की कमजोरी
1.कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की खराब फॉर्म
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे बड़ी टेंशन कप्तान रुतुराज गायकवाड़ का इन दिनों खराब फॉर्म में होना है। रुतुराज पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में लगातार नाकाम साबित हो रहे हैं।
2.ओपनिंग में विकल्प की कमी
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स काफी मजबूत दिख रही है। लेकिन टीम में ओपनर बल्लेबाजों में विकल्प की कमी है। टीम के लिए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ और डेवॉन कॉनवे अच्छे ओपनर हैं। लेकिन इनमें से किसी के चोटिल होने पर टीम में तीसरे अच्छे विकल्प की जरूरत पूरी नहीं हो सकती है।
3.भारतीय अनुभवी तेज गेंदबाजों की कमी
मेगा ऑक्शन के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने भारत के कुछ गेंदबाजों को टारगेट किया। जिसमें खलील अहमद से लेकर मुकेश चौधरी, कमलेश नागरकोटी, अंशुल कंबोज जैसे तेज गेंदबाजों को लिया है। लेकिन इनमें से कोई खास अनुभवी नहीं है।