2 सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स
ये फ़िल्म साल 2017 में रिलीज़ की गई थी, इसे डॉक्यूड्रामा-बायोग्राफ़िकल फ़िल्म की श्रेणी में रखा गया था। इसे जेम्स इर्सकाइन ने निर्देशित किया था और 200 नॉट आउट प्रोडक्शन्स के बैनर तले रवि भगचंदका और कार्निवल मोशन पिक्चर्स ने प्रोड्यूस किया था। इस मूवी में सचिन तेंदुलकर की निजी ज़िंदगी को विस्तार से दिखाया गया है। इस फ़िल्म में सचिन की ज़िंदगी के वो राज़ बताए गए हैं जिसे पहले लोग नहीं जानते थे।
इस फ़िल्म को हिंदी के अलावा, मराठी और अंग्रेज़ी में शूट किया गया था। इसके अलावा इसे तमिल और तेलुगू में भी डब किया गया था। मूवी का टाइटल ट्विटर कॉन्टेस्ट के ज़रिए तय किया गया था जिसका ऐलान ख़ुद सचिन तेंदुलकर ने किया था। इस फ़िल्म को छत्तीसगढ़, केरल, महाराष्ट्र और ओडिशा में टैक्स फ़्री कर दिया गया था। इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर 76 करोड़ से ज़्यादा का कारोबार किया।