3 गेंदबाज जिनके नाम है IPL के एक मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने का शर्मनाक रिकॉर्ड

मोहित शर्मा और यश दयाल (Photo Credit_Getty, iplt20.com)
मोहित शर्मा और यश दयाल (Photo Credit_Getty, iplt20.com)

Most Runs Conceded in an Innings in IPL: वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे एक्साइटिंग टी20 लीग आईपीएल के इस साल होने वाले सीजन का बेसब्री से इंतजार है। इस वक्त हर किसी की नजरें आईपीएल के 18वें एडिशन पर टिकी हैं। इस लीग का आगाज होने में अब करीब 2 महीने का समय बचा हुआ है और सभी टीमें अपनी तैयारी में लग चुकी हैं। आईपीएल के इस सीजन से पहले फैंस इस लीग के इतिहास के कुछ रिकॉर्ड्स को भी जानने के इच्छुक होंगे।

Ad

मेगा टी20 लीग आईपीएल में एक से एक बड़े कमाल हुए हैं। लेकिन कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स भी बने हैं, जिसे कोई खिलाड़ी अपने करियर में कभी याद नहीं करना चाहेगा। तो इनमें से एक रिकॉर्ड के बारे में आज बताते हैं। लीग में गेंदबाजी में एक से एक महंगे ओवर देखे गए हैं। लेकिन क्या आप आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे स्पेल के बारे में जानते हैं? तो चलिए इसी का जवाब देते हुए हम इस आर्टिकल में बताते हैं आईपीएल इतिहास में वो 3 गेंदबाज जिन्होंने एक पारी में लुटाए हैं सबसे ज्यादा रन।

3.यश दयाल- 69 रन

टीम इंडिया के स्टार युवा फिनिशर रिंकू सिंह के आईपीएल में एक ओवर में लगाए गए वो 5 छक्के तो फैंस के जेहन में ताजा होंगे। रिंकू सिंह ने 2023 के आईपीएल में जिस गेंदबाज को टारगेट बनाया था वो गेंदबाज यश दयाल थे। ये वही यश दयाल हैं, जिन्होंने इस मैच में अपने नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड बना दिया। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज यश दयाल ने अहमदाबाद में खेले गए मैच में अपने 4 ओवर में 69 रन लुटाए थे। वो इसके साथ ही इस लीग के इतिहास में एक मैच में सबसे ज्यादा रन देने वाले तीसरे सबसे महंगे गेंदबाज बने।

2.बेसिल थम्पी- 70 रन

आईपीएल में कई खिलाड़ी खेले हैं, जो अब गुमनाम से हो गए हैं। इनमें से एक गेंदबाज बेसिल थम्पी थे। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से आईपीएल 2018 में खेलने वाले बेसिल थम्पी ने इस सीजन आरसीबी के खिलाफ खेले गए मैच में एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा दिया था। इस मैच में आरसीबी के बल्लेबाजों ने बेंगलुरू में बासिल की जमकर धुलाई करते हुए उनके 4 ओवर में 70 रन बटोरे और वो इस लीग के इतिहास में एक स्पेल में सबसे ज्यादा रन देने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए।

1.मोहित शर्मा- 73 रन

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने आईपीएल में कमाल की गेंदबाजी की है। उन्होंने कई टीमों के लिए गेंदबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन मोहित शर्मा 2024 के सीजन यानी पिछले सत्र में दिल्ली के खिलाफ वो मैच कभी ना भूल पाएंगे, जहां उन्होंने एक अनचाहा रिकॉर्ड बनाया था। मोहित शर्मा ने दिल्ली में खेले गए मैच में अपने 4 ओवर में 73 रन लुटा दिए थे और वो आईपीएल में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बन गए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications