आईपीएल (IPL) के अब तक के इतिहास में जिन टीमों को अभी तक एक बार भी खिताबी जीत हासिल नहीं हुयी, उनमें से एक टीम दिल्ली कैपिटल्स (DC) भी है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस मौजूदा सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए बड़ी आसानी के साथ अंतिम चार में प्रवेश किया। अंकतालिका में सबसे पहले स्थान पर रहने वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स को इस 14वें सीजन के प्लेऑफ के दोनों ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही उनका पहला खिताब जीतने की ख्वाहिश एक बार फिर अधूरी रह गयी।
ऋषभ पंत की कप्तानी में इस बार तो दिल्ली कैपिटल्स को खिताब का दावेदार भी माना जा रहा था, क्योंकि उनकी टीम का संतुलन कमाल का था, लेकिन केकेआर के खिलाफ हार के साथ ही उनकी टीम की उम्मीदें खत्म हो गयीं। दिल्ली के लिए कई गेंदबाजों ने इस सीजन काफी अच्छी गेंदबाजी की और विकेट लेने के मामले में काफी सफल हुए। इसी बात को ध्यान में रखते हुए, इस आर्टिकल में हम दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं।
3 गेंदबाज जिन्होंने IPL 2021 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए सर्वाधिक विकेट लिए
#3 कगिसो रबाडा (15)
इस लीग में खेल रहे दक्षिण अफ्रीका के सुपरस्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा का नाम काफी बड़ा है। रबाडा शुरुआत से इस लीग में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा हैं। उनका इस लीग में अब तक कमाल का प्रदर्शन रहा है। उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए पिछले कुछ सीजन से काफी प्रभावित किया है लेकिन मौजूदा सीजन में रबाडा में वो बात नहीं दिखी, जिसके लिए उन्हें जाना जाता है। रबाडा ने इस मौजूदा सीजन में 15 मैचों में 15 विकेट हासिल किए और उनका इकॉनमी रेट भी आठ से ज्यादा का रहा।
#2 अक्षर पटेल (15)
दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस बार एक क्वालिटी स्पिन साइड थी। इस टीम के पास एक से एक बेहतरीन स्पिन गेंदबाज थे। इस दौरान बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने अपनी छाप छोड़ी। अक्षर पटेल को इस सीजन सभी मैच तो खेलने का मौका नहीं मिल सका, लेकिन उन्होंने इस बार खेले 12 मैचों में 15 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही उन्होंने काफी कसी हुई गेंदबाजी से रन रोकने का भी काम बखूबी निभाया। अक्षर ने सात से भी कम की इकॉनमी रेट से रन खर्च किये।
#1 आवेश खान (24)
दिल्ली कैपिटल्स के पास आईपीएल की शुरुआत में जबरदस्त तेज गेंदबाजों का ग्रुप था। दक्षिण अफ्रीका के रबाडा और नॉर्टजे शुरुआती मठों में नहीं खेल पाए थे और इस मौके का फायदा आवेश खान ने पूरी तरह से उठाया। उन्होंने ने अपनी गेंदबाजी से खासा प्रभावित किया। आवेश खान ने इस सीजन जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 16 मैचों में 24 विकेट हासिल किए। वह इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में हर्षल पटेल के बाद दूसरे सबसे कामयाब गेंदबाज रहे तथा अपनी टीम के सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए।