#2 अक्षर पटेल (15)
दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस बार एक क्वालिटी स्पिन साइड थी। इस टीम के पास एक से एक बेहतरीन स्पिन गेंदबाज थे। इस दौरान बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने अपनी छाप छोड़ी। अक्षर पटेल को इस सीजन सभी मैच तो खेलने का मौका नहीं मिल सका, लेकिन उन्होंने इस बार खेले 12 मैचों में 15 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही उन्होंने काफी कसी हुई गेंदबाजी से रन रोकने का भी काम बखूबी निभाया। अक्षर ने सात से भी कम की इकॉनमी रेट से रन खर्च किये।
#1 आवेश खान (24)
दिल्ली कैपिटल्स के पास आईपीएल की शुरुआत में जबरदस्त तेज गेंदबाजों का ग्रुप था। दक्षिण अफ्रीका के रबाडा और नॉर्टजे शुरुआती मठों में नहीं खेल पाए थे और इस मौके का फायदा आवेश खान ने पूरी तरह से उठाया। उन्होंने ने अपनी गेंदबाजी से खासा प्रभावित किया। आवेश खान ने इस सीजन जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 16 मैचों में 24 विकेट हासिल किए। वह इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में हर्षल पटेल के बाद दूसरे सबसे कामयाब गेंदबाज रहे तथा अपनी टीम के सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए।