अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 50 हजार से ज्यादा गेंद फेंकने वाले 3 दिग्गज गेंदबाज

Inzamam-Ul-Haq is run out
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अनिल कुंबले भी इस लिस्ट में हैं

क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में गेंदबाजी का काफी महत्व होता है। टेस्ट, वनडे या टी20 क्रिकेट के हर प्रारूप में गेंदबाजों के ऊपर टीम काफी निर्भर करती है। कहा जाता है कि अगर आपको एक मैच जीतना है तो बल्लेबाज जिता सकते हैं लेकिन अगर कोई सीरीज या बड़ा टूर्नामेंट जीतना है तो फिर उसके लिए गेंदबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन करना जरुरी होगा। बिना अच्छी गेंदबाजी के आप कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीत सकते हैं।

अभी तक कई गेंदबाजों ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी है। वसीम अकरम, कर्टनी वॉल्श, वकार यूनिस, शोएब अख्तर, जहीर खान, अनिल कुंबले, शेन वॉर्न, मुथैया मुरलीधरन, ग्लेन मैक्ग्रा, ब्रेट ली, ये वो नाम हैं जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में काफी उपलब्धियां हासिल की हैं। इन गेंदबाजों ने अपने करियर में काफी विकेट भी चटकाए।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड मुथैया मुरलीधरन के नाम है लेकिन अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर के दौरान सबसे ज्यादा गेंद किस गेंदबाज ने फेंकी है, क्या ये आपको मालूम है।

आज हम आपको उन 3 गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 50 हजार से ज्यादा गेंदें फेंकी हैं।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 50 हजार से ज्यादा गेंद फेंकने वाले 3 दिग्गज गेंदबाज

3.शेन वॉर्न

दिवंगत शेन वॉर्न का नाम भी इस लिस्ट में है
दिवंगत शेन वॉर्न का नाम भी इस लिस्ट में है

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं। वो टेस्ट क्रिकेट में मुथैया मुरलीधरन के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। शेन वॉर्न ने अपने क्रिकेट करियर में टेस्ट और वनडे मिलाकर कुल 339 मुकाबले खेले थे और इस दौरान 1001 विकेट चटकाए थे। शेन वॉर्न ने इन 339 मैचों के दौरान कुल 51347 गेंदें फेंकी थी। इस दौरान उन्होंने 25536 रन भी दिए थे। उन्होंने 38 बार 5 विकेट और 10 बार 10 विकेट लेने का कारनामा भी किया था।

2.अनिल कुंबले

अनिल कुंबले
अनिल कुंबले

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले हैं। अनिल कुंबले टेस्ट क्रिकेट में मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न के बाद तीसरे सबसे ज्य़ाद विकेट (619) लेने वाले गेंदबाज हैं। अनिल कुंबले ने 1990 से लेकर 2008 तक कुल 403 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले और इस दौरान उन्होंने 956 विकेट चटकाए। कुंबले ने इस दौरान 55346 गेंदे फेंकी और 28767 रन दिए। उन्होंने 37 बार 5 विकेट और 8 बार 10 विकेट लेने का कारनामा अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में किया।

1.मुथैया मुरलीधरन

मुथैया मुरलीधरन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं
मुथैया मुरलीधरन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन इस लिस्ट में पहले पायदान पर हैं। वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा (800) विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने सबसे ज्यादा गेंदें भी फेंकी है।

मुरलीधरन ने 1992 से लेकर 2011 तक कुल 495 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले और इस दौरान 63132 गेंदें फेंकी। मुथैया मुरलीधरन ने इस दौरान 30803 रन दिए और कुल 1347 विकेट चटकाए। उन्होंने अपने करियर में 77 बार 5 विकेट और 22 बार 10 विकेट लेने का कारनामा किया।

Edited by Prashant Kumar