#2 सैमुअल बद्री (7)
इस सूची में दूसरे नंबर एक और लेग स्पिन गेंदबाज मौजूद है। वेस्टइंडीज के सैमुअल बद्री ने अपने टी20 करियर में वेस्टइंडीज के लिए 52 मैच खेले हैं। अंतर्राष्ट्रीय टी20 में बद्री भले ही ये कारनामा ना कर पाए हों लेकिन घरेलू टी20 करियर में इस गेंदबाज का कद बहुत ऊंचा है। बद्री अपनी सटीक लाइन और लेंथ से बल्लेबाज को लगातार डॉट गेंदे डालते रहते थे और इनके स्पेल में रन बनाना बहुत मुश्किल होता था। आईपीएल में भी उन्होंने एक बार ऐसा स्पेल डाला था, जब उनके 4 ओवर में 10 रन भी नहीं बने थे।
आईपीएल 2017 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए बद्री ने अपने 4 ओवर के एक स्पेल में एक हैट्रिक समेत चार विकेट लिए और मात्र 9 रन खर्च किये। दुर्भाग्यवश आरसीबी फिर भी मैच हार गया था।
#1 सुनील नारेन (12)
टी20 क्रिकेट के इतिहास में मेडन सुपर ओवर डालने वाले एकमात्र गेंदबाज वेस्टइंडीज के दिग्गज सुनील नारेन को इस प्रारूप का सबसे माहिर गेंदबाज माना जाता है। नारेन भले ही अब वेस्टइंडीज के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नियमित तौर ना खेल रहे हों लेकिन फ्रेंचाइजी क्रिकेट में इस गेंदबाज ने अपना एक अलग ही मुकाम बनाया है। नारेन ने टी20 में सर्वाधिक 12 बार अपने चार ओवर के स्पेल में 10 से भी कम रन खर्च किये हैं। हालांकि उन्होंने यह कारनामा आईपीएल या फिर अंतर्राष्ट्रीय स्तर में एक बार भी नहीं किया।