क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में गेंदबाज काफी अहम भूमिका निभाते हैं। कहा जाता है कि एक बल्लेबाज सिर्फ आपको मैच जिता सकता है, जबकि गेंदबाज आपको पूरा टूर्नामेंट जिताते हैं। किसी भी बड़े टूर्नामेंट को जीतने के लिए गेंदबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन करना जरुरी हो जाता है।
क्रिकेट में अभी तक कई बेहतरीन और शानदार गेंदबाज हुए हैं। इनमें से कुछ गेंदबाजों ने तो आते ही जबरदस्त गेंदबाजी की तो वहीं कुछ बॉलर ऐसे रहे कि उनका पीक उनके करियर के आखिरी सालों के दौरान आया। उन्होंने टॉप पर रहते हुए संन्यास का ऐलान किया।
हम आपको इस आर्टिकल में उन 3 गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जो अपने टेस्ट करियर के आखिरी सालों में काफी सफल रहे। आइए जानते हैं कौन-कौन से गेंदबाज इस लिस्ट में हैं।
ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों कुलदीप यादव को तीसरे वनडे मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में जगह मिलनी चाहिए
3 ऐसे गेंदबाज जो अपने टेस्ट करियर के आखिर के सालों में जबरदस्त फॉर्म में रहे
#3. क्रिस केर्न्स
क्रिस केर्न्स न्यूजीलैंड के महान ऑलराउंडरों में से एक थे। एक आक्रामक बल्लेबाज होने के साथ ही क्रिस गेंदबाज भी बहुत अच्छे थे, न्यूजीलैंड की तरफ से टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में वो आते हैं। वैसे तो क्रिस ने 1980 के आखिर में ही अपना डेब्यू किया था, लेकिन 10 सालों के लंबे अंतराल के बाद सही मायनों में उनकी प्रतिभा निखरकर सामने आयी।
क्रिस ने अपने पूरे टेस्ट करियर में 218 विकेट चटकाए, लेकिन इनमें से 115 विकेट उन्हें आखिरी के 28 टेस्ट मैचों में मिले। क्रिस ने 2004 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया, जबकि 2006 में उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था।
ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों भारतीय टीम तीसरा वनडे मुकाबला जीत सकती है