3 ऐसे गेंदबाज जो अपने टेस्ट करियर के आखिरी सालों में जबरदस्त फॉर्म में रहे

मिचेल जॉनसन काफी जबरदस्त तेज गेंदबाज थे
मिचेल जॉनसन काफी जबरदस्त तेज गेंदबाज थे

#1. मिचेल जॉनसन

मिचेल जॉनसन ऑस्ट्रेलिया के जबरदस्त तेज गेंदबाज थे
मिचेल जॉनसन ऑस्ट्रेलिया के जबरदस्त तेज गेंदबाज थे

बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपनी तेजी और स्विंग की वजह से क्रिकेट जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई। जॉनसन को पिच से अनियमित बाउंस हासिल करने की कला भी खूब आती थी। इसी वजह से बल्लेबाजों को उनको खेलने में खासी दिक्कत होती थी। अपने करियर के आखिरी 3-4 सालों में जॉनसन ने अपनी स्पीड पकड़ी और वो बल्लेबाजों के लिए और भी खतरनाक गेंदबाज बन गए।

क्वींसलैंड के इस क्रिकेटर ने 2012 से 2015 के बीच 26 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 24 से भी कम औसत से 123 विकेट चटकाए। शायद जॉनसन के करियर का सबसे यादगार मैच भी इसी समयावधि के दौरान खेला गया, जब उन्होंने लगभग अकेले ही इंग्लैंड की पूरी बैंटिग लाइन-अप को तहस-नहस कर दिया। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि मिचेल जॉनसन अपने करियर के आखिर के सालों में ज्यादा असरदार रहे।