#2 अजंता मेंडिस (15 विकेट), टी20 वर्ल्ड कप 2012
श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज अजंता मेंडिस जब क्रिकेट जगत में आये तो एक अबूझ पहेली बने हुए थे। मेंडिस ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया था। साल 2012 में खेले गए टी20 विश्व कप में उनकी गेंदबाजी ने सबसे ज्यादा छाप छोड़ी। इस टी20 विश्व कप में अजंता मेंडिस ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 15 विकेट हासिल किए। मेंडिस ने इस संस्करण में 24 ओवर की गेंदबाजी में 9.80 की प्रभावशाली औसत के साथ 15 विकेट हासिल किए। मेंडिस के द्वारा लिए गए ये 15 विकेट अब तक इस टूर्नामेंट के किसी एक एडिशन में एक गेंदबाज द्वारा लिए गए सर्वाधिक विकेट हैं।
#1 वनिंदू हसारंगा (16 विकेट), टी20 वर्ल्ड कप 2021
श्रीलंका के स्पिनर वनिंदू हसारंगा ने पिछले कुछ समय में अपनी टीम के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया है और उन्होंने अपनी इस लय को टी20 वर्ल्ड कप में भी जारी रखा। अपनी शानदार गेंदबाजी से उन्होंने इस वर्ल्ड कप में भी जलवा बिखेरा और वर्ल्ड कप इतिहास के एक संस्करण में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। हसारंगा ने 8 मैचों में 156 रन खर्च करते हुए 16 विकेट हासिल किये और अजंता मेंडिस को पीछे छोड़ा।