#2 रिचर्ड हेडली (431 विकेट)
रिचर्ड हेडली का नाम न्यूजीलैंड के महानतम तेज गेंदबाजों में शुमार है और वे न्यूजीलैंड के लिए एक मैच विनर खिलाड़ी थे। उनकी धारदार तेज गेंदबाजी से बल्लेबाज बेहद खौफ खाते थे और उनके आंकड़े भी कुछ यही बयां करते हैं। हेडली के नाम 86 मुकाबलों की 150 पारियों में 431 विकेट दर्ज है और इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 50.8 का और औसत 22.29 की रही है। हेडली के नाम 36 बार 5 विकेट हॉल दर्ज है और 9 बारी उन्होंने किसी मुकाबले में 10 या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया है। एक मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 123 रन देकर 15 विकेट झटकने का है।
#1 मुथैया मुरलीधरन (521 विकेट)
मुथैया मुरलीधरन क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज माने जाते हैं और उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट भी दर्ज हैं। उन्होंने अपने अंतिम मुकाबले में 800 विकेट लेने का कीर्तिमान रचा था जो किसी भी गेंदबाज के लिए तोड़ना लगभग असंभव सा है। मुरलीधरन ने शुरुआती अपने करियर शुरूआती 89 मैचों की 150 पारियों में 22.77 के औसत और 58.39 के स्ट्राइक रेट से 521 विकेट चटकाए थे और उनके नाम रिकॉर्ड 44 बार पारी में 5 या उससे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। मुरलीधरन वाकई सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक थे और उनके जैसा दूसरा गेंदबाज क्रिकेट जगत को वापस मिलना बेहद मुश्किल नजर आता है।