एशिया कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट वाले भारतीय स्पिनर
सचिन तेंदुलकर ने 2004 के एशिया कप में कुल बारह विकेट चटकाए थे। ऐसा करने वाले वे पहले भारतीय स्पिनर और दूसरे गेंदबाज हैं। पहले गेंदबाज इरफ़ान पठान हैं। छह मैचों में सचिन तेंदुलकर ने 12 विकेट झटके। पांच पारियों में उन्होंने हर बार कम से कम एक विकेट जरुर झटका। इसके अलावा उस एशिया कप में उन्होंने 281 रन भी बनाए थे।
Edited by Naveen Sharma