सौरव गांगुली के 3 साहसिक फैसले जिनसे भारतीय क्रिकेट बदल गया

सौरव गांगुली के फैसले निडरता वाले होते थे
सौरव गांगुली के फैसले निडरता वाले होते थे

वीरेंदर सहवाग को टेस्ट ओपनर बनाना

वीरेंदर सहवाग का काफी समर्थन दादा ने किया
वीरेंदर सहवाग का काफी समर्थन दादा ने किया

वीरेंदर सहवाग ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मध्यक्रम में खेलते हुए टेस्ट डेब्यू किया था और शतक बनाया। सौरव गांगुली ने उनकी आक्रामक अप्रोच देखते हुए बतौर ओपनर भेजना शुरू कर दिया। यह प्रयोग भी कामयाब रहा और आगे चलकर वीरेंदर सहवाग ने दो तिहरे शतक बतौर ओपनर जड़े और विश्व के सभी गेंदबाजों की धुनाई भी की।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma