Ishan Kishan Centuries in Domestic Cricket: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पिछले साल अपना आखिरी मैच खेलने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन वापसी की तलाश में हैं। झारखंड के इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज की नजरें फिर से टीम इंडिया की जर्सी में खेलने पर हैं। वो इसके लिए अपना पूरा जोर लगा रहे हैं। जहां वो घरेलू क्रिकेट में एक के बाद एक शानदार पारियां खेल रहे हैं।
जब से किशन टीम इंडिया से दूर हुए हैं, वो फिर से टिकट पाना चाहते हैं और इसी चाहत के साथ वो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, जहां अब विजय हजारे ट्रॉफी में भी उनके बल्ले से जबरदस्त शतक निकला है। तो चलिए आपको बताते हैं ईशान किशन के वो 3 डोमेस्टिक शतक जो उन्हें फिर से दिला सकते हैं टीम इंडिया का टिकट।
3.दलीप ट्रॉफी में 111 रन
भारतीय घरेलू क्रिकेट के इस सत्र का आगाज दलीप ट्रॉफी के साथ हुआ था। जहां ईशान किशन इंडिया-सी की टीम से खेले। इस टूर्नामेंट में इंडिया-सी के इस स्टार खिलाड़ी ने इंडिया-बी के साथ खेले गए मैच में शानदार शतक लगाया था। अनंतपुर में खेले गए मैच में ईशान किशन ने सिर्फ 126 गेंद में 14 चौके और 3 छक्के लगाकर 111 रन बनाए थे। उन्होंने टीम से दूर होने के बाद ये पहली अच्छी पारी खेली थी।
2.रणजी ट्रॉफी में 101 रन
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के लिए रणजी सीजन काफी अहम माना जा रहा था। इस सत्र के उन्होंने दूसरे मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी की। झारखंड और रेलवे के बीच एलिट ग्रुप-डी के मैच में किशन ने अहमदाबाद में शानदार शतक लगाया। उन्होंने इस मैच में काफी अच्छी लय दिखायी और 158 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके और 2 छक्कों से 101 रन बनाए। उनकी इस पारी ने किशन में काफी आत्मविश्वास पैदा किया।
1.विजय हजारे ट्रॉफी में 134 रन
टीम इंडिया के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने घरेलू क्रिकेट में अपनी फॉर्म को विजय हजारे ट्रॉफी में भी जारी रखा। उन्होंने इस वनडे टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में मणिपुर के खिलाफ धमाकेदार शतक लगाया। इस मैच में झारखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान ईशान किशन ने कमाल की पारी खेलते हुए सिर्फ 78 गेंदों में 16 चौके और 6 छक्कों से 134 रन बनाए। इस पारी ने किशन को वापसी के लिए एक कदम और आगे बढ़ा दिया है।