#2 महेला जयवर्धने
श्रीलंका के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने आईपीएल में बतौर कोच सबसे ज्यादा सफल रहे हैं। उनके मार्गदर्शन में मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में खूब कमाल किया और 3 टाइटल जीते। जयवर्धने बतौर कोच तो हिट साबित हुए, लेकिन आईपीएल में बतौर कप्तान उनका बिल्कुल भी रिकॉर्डस सही नहीं कहा जा सकता है। जयवर्धने को आईपीएल में पंजाब किंग्स (पूर्व में किंग्स इलेवन पंजाब), कोच्चि टस्कर्स केरल और दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) की कप्तानी करने का मौका मिला। जयवर्धने ने इन तीनों ही टीमों के लिए 30 मैचों में कप्तानी की जिसमें 10 मैच में जीत हासिल की, तो 19 मैचों में शिकस्त झेलनी पड़ी और 1 मैच टाई रहा। इनका विनिंग प्रतिशत केवल 35 का रहा।
#1 कुमार संगकारा
श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान कुमार संगकारा का बहुत ही जबरदस्त रूतबा रहा है। संगकारा को इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे शानदार विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। इसी तरह से उन्होंने आईपीएल में भी अपनी बल्लेबाजी का दम दिखाया। आईपीएल में कुमार संगकारा अपनी बल्लेबाजी के साथ ही बतौर कप्तान भी जिम्मेदारी निभाते नजर आए। यहां संगकारा बतौर कप्तान पूरी तरह से बेअसर साबित हुए। संगकारा को आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब (पंजाब किंग्स), डेक्कन चार्जर्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए कप्तानी की। जिसमें वो कुल 47 मैचों में कप्तानी करने उतरे, जिसमें केवल 15 मैच जीत सके तो वहीं 30 मैचों में हार का सामना किया। वहीं 2 मैच टाई हुए। संगकारा का जीत का प्रतिशत महज 34.04 का है, जो सबसे ख़राब कहा जा सकता है।