3 Captains Could Go Unsold IPL Auction : आईपीएल 2025 के ऑक्शन की तैयारियों में हर एक टीम जुटी हुई है। अगले सीजन के लिए रिटेंशन के नियमों का ऐलान हो गया है। इसके तहत कुल मिलाकर टीमें 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। इसमें आरटीएम का विकल्प भी शामिल है। रिटेंशन का नियम आने के बाद अब सभी टीमें इस बारे में मंथन करने में जुट गई हैं कि वो किन्हें रिटेन करें और किन्हें रिलीज करें। मेगा ऑक्शन को देखते हुए कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज किया जा सकता है।
आईपीएल ऑक्शन के दौरान हर साल कई सारे खिलाड़ियों को खरीदा जाता है लेकिन कई सारे प्लेयर्स अनसोल्ड भी हो जाते हैं। इनमें कुछ बड़े खिलाड़ी भी होते हैं। इसी कड़ी में हम आपको बताते हैं कि वो तीन बड़े कप्तान कौन से हो सकते हैं जो आईपीएल 2025 में अनसोल्ड जा सकते हैं।
3.चरित असलंका
श्रीलंका टी20 टीम के कप्तान चरित असलंका आईपीएल 2025 के ऑक्शन में अनसोल्ड हो सकते हैं। असलंका ने वैसे तो कई सारी टी20 लीग्स में हिस्सा लिया है लेकिन अभी तक उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला है। उन्होंने अभी तक कुल मिलाकर 50 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 1075 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 126 का रहा है। अगर वो ऑक्शन में आते हैं तो लगता नहीं है कि उनके लिए कोई भी टीम बोली लगाएगी।
2.नजमुल हुसैन शंटो
बांग्लादेश टी20 टीम के कप्तान नजमुल हुसैन शंटो भी अगर आईपीएल ऑक्शन में आए तो अनसोल्ड जा सकते हैं। शंटो का रिकॉर्ड टी20 इंटरनेशनल में उतना कुछ खास नहीं है। उन्होंने अभी तक 47 टी20 इंटरनेशनल मैचों में सिर्फ 935 रन ही बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट भी सिर्फ 107 का है। ऐसे में लगता नहीं है कि कोई भी टीम उनके लिए आईपीएल ऑक्शन के दौरान बोली लगाएगी।
1.टिम साउदी
न्यूजीलैंड टेस्ट टीम के कप्तान रहे टिम साउदी को भी शायद इस सीजन कोई खरीददार ना मिले। टिम साउदी के पास तो वैसे आईपीएल का काफी एक्सपीरियंस है। उन्होंने 54 आईपीएल मैच अपने करियर में खेले हैं। इस दौरान 47 विकेट लिए हैं। पिछले सीजन भी वो अनसोल्ड रहे थे। इस बार भी नीलामी में उन्हें खरीददार मिलना मुश्किल है।