टी20 मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 कप्तान

इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के दो दिग्गज बल्लेबाज हैं
इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के दो दिग्गज बल्लेबाज हैं

टी20 क्रिकेट को फैंस काफी पसंद करते हैं। वजह ये है कि इसमें कम समय में ही फैंस का पूरा मनोरंजन होता है। फटाफट क्रिकेट के इस फॉर्मेट में खूब चौके-छक्के लगते हैं और यही वजह है कि लोग इसे काफी पसंद करते हैं। यहां पर बल्लेबाज ज्यादातर हावी रहते हैं और काफी रन बनाते हैं।

अब तक कई खिलाड़ियों ने टी20 में कई जबरदस्त पारियां खेली हैं। इनमें से कुछ खिलाड़ियों ने कप्तान के तौर पर बेहतरीन पारियां खेली हैं। इन खिलाड़ियों ने शानदार पारियां खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई है। तो आइए जानते हैं कि वो 3 खिलाड़ी कौन-कौन से हैं जिन्होंने कप्तान के तौर पर टी20 मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

टी20 मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 कप्तान

3.शेन वॉटसन, 124* vs भारत

शेन वॉटसन काफी जबरदस्त बल्लेबाज थे
शेन वॉटसन काफी जबरदस्त बल्लेबाज थे

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज शेन वॉटसन ने 31 जनवरी 2016 को सिडनी में भारत के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली थी। वॉटसन ने उस मुकाबले में 71 गेंद पर 10 चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 124 रनों की पारी खेली थी। हालांकि उसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया वो मैच हार गया था।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 197 रन बनाए, लेकिन भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। रोहित शर्मा ने 38 गेंद पर 52, शिखर धवन ने 9 गेंद पर 26, विराट कोहली ने 36 गेंद पर 50 और सुरेश रैना ने नाबाद 49 रन बनाए थे।

2.शहरयार बट्ट, 125 रन vs चेक रिपब्लिक

शहरयार बट्ट भी टी20 में शतक लगा चुके हैं
शहरयार बट्ट भी टी20 में शतक लगा चुके हैं

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बेल्जियम के शहरयार बट्ट हैं जिन्होंने चेक रिपब्लिक के खिलाफ शानदार शतक लगाया था। 29 अगस्त 2020 को खेले गए इस मुकाबले में शहरयार बट्ट ने चेक रिपलब्कि के खिलाफ सिर्फ 50 गेंद पर 11 चौके और 9 छक्के की मदद से 125 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। उनकी इस पारी की बदौलत बेल्जियम ने 197 रनों का स्कोर बनाया और चेक रिपब्लिक को 151 रनों पर रोककर शानदार जीत हासिल की।

1.आरोन फिंच, 172 vs जिम्बाब्वे

आरोन फिंच के नाम सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड है
आरोन फिंच के नाम सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड है

ऑस्ट्रेलियाई टीम के सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। उन्होंने 3 जुलाई 2018 को जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में धुआंधार पारी खेली थी। फिंच ने 76 गेंद पर 16 चौके और 10 छक्के की मदद से 172 रनों की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में 100 रनों से जीत हासिल की थी।

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications