3 Captains With Most wins for Punjab Kings: वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे पसंदीदा टी20 लीग आईपीएल के 18वें एडिशन का हर किसी को इंतजार है। अब ये लीग शुरू होने में करीब 2 महीने का वक्त बचा है। आईपीएल 2025 से पहले सभी टीमें अपनी तैयारी में लगी हुई हैं और इसी बीच पंजाब किंग्स ने पिछले ही दिनों अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी ने श्रेयस अय्यर को टीम की कमान सौंपी है।
श्रेयस अय्यर आईपीएल की डिफेंडिंग चैंपियन टीम केकेआर के कप्तान थे और इस बार वो नई टीम के साथ भी लीडरशिप का जिम्मा संभालेंगे। वो इस टीम के 17वें कप्तान बने हैं। पंजाब किंग्स अब तक खिताब से वंचित रही है। ऐसे में अय्यर से पहली बार खिताब दिलाने की उम्मीद है। तो चलिए इसी बीच आपको हम इस आर्टिकल में बताते हैं 3 खिलाड़ी जिन्होंने पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए टीम को दिलायी सबसे ज्यादा जीत।
3.एडम गिलक्रिस्ट- 17 जीत
आईपीएल में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट का जबरदस्त जादू चला है। इस खिलाड़ी ने आईपीएल में ना सिर्फ अपनी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग बल्कि कप्तानी में भी दम दिखाया है। एडम गिलक्रिस्ट ने इस दौरान 2011 से 2013 तक पंजाब किंग्स की कप्तानी का भी जिम्मा संभाला। जिसमें उन्होंने 34 मैच में कप्तानी करते हुए 17 मैचों में टीम को जीत दिलायी। तो वहीं उनकी कप्तानी में पंजाब को 17 मैच में हार का सामना करना पड़ा।
2.युवराज सिंह- 17 जीत
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह को टीम इंडिया में भले ही कप्तानी करने का मौका ना मिला हो। लेकिन इन्होंने आईपीएल में पंजाब किंग्स की कमान संभाली है। युवराज सिंह ने आईपीएल की शुरुआत में ही पंजाब किंग्स को लीड किया। जहां उन्होंने काफी जबरदस्त सफलता हासिल की। युवराज सिंह 2008 से 2009 तक टीम के कप्तान रहे। इस दौरान उन्होंने 29 मैच में कप्तानी करते हुए 17 मैचों में जीत दिलायी। तो वहीं सिर्फ 12 मैचों में हार का सामना किया।
1.जॉर्ज बेली- 18 जीत
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रहे जॉर्ज बेली आईपीएल में पंजाब किंग्स के सबसे बेहतरीन कप्तान रहे हैं। इस कंगारू खिलाड़ी ने पंजाब किंग्स की कप्तानी करने के दौरान टीम को सबसे ज्यादा जीत दिलायी है। जॉर्ज बेली ने पंजाब किंग्स के लिए 2014 से 2015 तक कुल 34 मैचों में कप्तानी की। उन्होंने इस दौरान टीम को 18 मैचों में जीत दिलायी। तो वहीं पंजाब को उनकी कप्तानी में 17 मैच में हार का सामना करना पड़ा। वो इस टीम को सबसे ज्यादा मैच जीताने वाले कप्तान हैं।