Most T20I Wins as a Captain : भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में बेहद आसानी के साथ इंग्लैंड को हरा दिया था। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत की टी20 इंटरनेशनल में यह 15वीं जीत थी। इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव अब भारत के लिए कप्तान के तौर पर टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा जीत के मामले चौथे नंबर पर आ गए हैं। इस दौरान उनका जीत प्रतिशत सबसे ज्यादा रहा है। सूर्यकुमार यादव का जीत प्रतिशत अभी तक 83.33 का रहा है।
ऐसे में हम आपको बताते हैं कि वो तीन कप्तान कौन से हैं जिनकी कप्तानी में भारत ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच जीते हैं।
3.विराट कोहली - 30 जीत
भारत के लिए कप्तान के तौर पर टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा जीत के मामले में विराट कोहली तीसरे पायदान पर हैं। उन्होंने कुल 50 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की और इस दौरान 30 मैच टीम इंडिया ने उनकी कप्तानी में जीते और 16 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। जबकि दो मैच टाई रहे और दो मैचों का नतीजा नहीं निकला।
2.एम एस धोनी - 41 जीत
टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान एम एस धोनी इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं। उन्होंने भारत के लिए कुल 72 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी की। इस दौरान भारतीय टीम ने उनकी कप्तानी में 41 मैच जीते और 28 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। जबकि दो मैचों का नतीजा नहीं निकला। एम एस धोनी की कप्तानी में ही भारत ने 2007 में हुए पहले टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। इसके अलावा टीम इंडिया का प्रदर्शन अन्य टूर्नामेंट्स में भी अच्छा रहा था।
1.रोहित शर्मा - 49 जीत
भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है। उनकी अगुवाई में टीम इंडिया ने कुल 62 मैच खेले थे और इस दौरान 49 मैचों में जीत हासिल की थी। रोहित शर्मा की कप्तानी में ही भारत ने 2024 में हुए टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल अपने नाम किया था। 2007 में खिताब जीतने के बाद 2024 में जाकर रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल जीता।