चैंपियंस ट्रॉफी के 3 संस्करण जब टीम इंडिया ग्रुप स्टेज से हुई बाहर

India v West Indies - ICC Champions Trophy - Source: Getty
India v West Indies - ICC Champions Trophy - Source: Getty

Team India knocked out from group stage of CT: चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी फिर से हो रही है और इस बार यह टूर्नामेंट पूरे 8 साल बाद खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है लेकिन इस बार हाइब्रिड मॉडल के तहत कुछ मैच दुबई में खेले जाएंगे। ऐसा भारत की वजह से हो रहा है, क्योंकि उसने पाकिस्तान जाकर खेलने से इनकार कर दिया था। ऐसे में टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगी। इसके लिए भारत की टीम कल ही रवाना हो गई थी और दुबई पहुचंने का वीडियो बीसीसीआई ने भी शेयर किया था। इस बार भी फैंस को भारतीय टीम से काफी उम्मीदें हैं और उसे टूर्नामेंट जीतने का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है।

Ad

भारतीय टीम ने अब तक चैंपियंस ट्रॉफी के सभी 8 संस्करण में हिस्सा लिया है और इस बार नौवीं बार एक्शन में नजर आएगी। इस दौरान टीम इंडिया 2002 और 2013 के संस्करण में खिताब अपने नाम करने में सफल रही थी। हालांकि, कुछ संस्करण में सफर ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाया। इस आर्टिकल में हम चैंपियंस ट्रॉफी के उन्हीं 3 संस्करण का जिक्र करने जा रहे हैं, जब भारत को ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा।

Ad

3. चैंपियंस ट्रॉफी - 2009

इस संस्कार में भारत ने एमएस धोनी की कप्तानी में हिस्सा लिया था लेकिन उसे ग्रुप स्टेज में सिर्फ एक मैच में ही जीत मिली थी और एक में हार का सामना करना पड़ा था, जबकि एक मैच का नतीजा नहीं निकला था। एक मैच में हार और एक में नतीजा न निकलने का खामियाजा भारत को भुगतना पड़ा था।

2. चैंपियंस ट्रॉफी - 2006

साल 2006 में भारतीय टीम ने राहुल द्रविड़ की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लिया था। इस संस्करण में टीम इंडिया ने अपने पहले ग्रुप मैच में इंग्लैंड को हराकर धमाकेदार शुरुआत की थी लेकिन वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के कारण उसे ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा था।

1. चैंपियंस ट्रॉफी - 2004

साल 2024 में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम गत विजेता के रूप में उतरी थी लेकिन इस बार अपने अच्छे प्रदर्शन को दोहराने में असफल रही थी। सौरव गांगुली की अगुवाई में टीम इंडिया ने अपने दो ग्रुप मैच में से एक में जीत हासिल की थी, जबकि उसे दूसरे में हार का सामना करना पड़ा था। इस तरह भारत चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पहली बार ग्रुप स्टेज से बाहर हुआ था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications