जोस बटलर को मांकडिंग आउट
Ad

यह घटना पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच 2019 आईपीएल में हुई। जोस बटलर नॉन स्ट्राइक छोर पर खड़े होकर गेंद छूटने से पहले ही बार-बार क्रीज से बाहर जा रहे थे। इसको देखते हुए पंजाब के गेंदबाज और उस समय कप्तान अश्विन ने गेंदबाजी करते हुए बटलर को आउट करने के लिए गेंद से विकेट बिखेरकर आउट की अपील की। थर्ड अम्पायर ने देखा कि बटलर क्रीज से बाहर थे और नियमों के अनुसार यह आउट था लेकिन खेल भावना का मुद्दा बनाकर इस पर विवाद हुआ।
Edited by Naveen Sharma