#2 फ़ील्ड अंपायर के साथ तीखी बहस – बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2015
बांगलादेश प्रीमियर लीग के तीसरे सीज़न के दौरान शाक़िब अल हसन रंगपुर राइडर्स टीम की कप्तानी कर रहे थे। ढाका में उनकी टीम का मुक़ाबला सिलहेट सुपरस्टार्स से हो रहा था। सिलहेट टीम 109 रन के मामूली स्कोर का पीछा कर रही थी, जिसमें मुशफ़िकुर योगदान दे रहे थे। 13वें ओवर की आख़िरी गेंद पर मुशफ़िकुर ने थिसारा पेरेरा की शॉट ऑफ़ लेंथ बॉल खेली, इसके बाद आउट की ज़ोरदार अपील की गई। गेंद मुशफ़िकुर के बल्ले से लगी थी और इसकी आवाज़ साफ़ सुनाई दी थी। गेंदबाज़, विकेटकीपर और नज़दीकी फ़ीलडर ने अपील करना शुरू कर दिया, लेकिन अंपायर पर इसका कोई असर नहीं हुआ। अंपायर के फ़ैसले से नाख़ुश शाकिब ने फ़ील्ड अंपायर से तीखी बहस शुरु कर दी। हांलाकि रंगपुर राइडर्स टीम ने ये मैच जीत लिया था, लेकि शाकिब को उनके बर्ताव की सज़ा मिली और उन पर एक मैच का प्रतिबंध लगाया गया।