#1 ड्रेसिंग रूम में वाहियात हरकत
शाक़िब की ज़िंदगी में ये पल ऐसा गुज़रा है जिसे वो हमेशा भुला देना पसंद करेंगे। ढाका में वनडे सीरीज़ का दूसरा मैच जारी था। बांग्लादेश की टीम श्रीलंका के ख़िलाफ़ 290 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। मेज़बान टीम के लिए ये मैच करो या मरो का था, क्योंकि वो 3 मैच की सीरीज़ का पहला मैच हार चुके थे। 22वें ओवर में शाकिब अल हसन, अशान प्रियांजन की गेंद पर 24 रन बनाकर आउट हो गए थे। कुछ ओवर के बाद शाकिब ड्रेसिंग रूम में घिनौना इशारा करते हुए देखे गए थे, उस वक़्त टीवी पर उनके आउट होने का रिप्ले चल रहा था। उनके इस बर्ताव की वजह से उनपर 3800 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाया गया था और 3 वनडे मैच का भी बैन लगा था। लेखक- ध्रुव पोनुगुपाती अनुवादक – शारिक़ुल होदा
Edited by Staff Editor