क्रिकेट के 3 ऐसे जबरदस्त नियम जिन्हें खत्म नहीं करना चाहिए था

ये क्रिकेट नियम काफी दिलचस्प थे
ये क्रिकेट नियम काफी दिलचस्प थे

1.बैटिंग पावरप्ले

India v Pakistan - 2015 ICC Cricket World Cup
India v Pakistan - 2015 ICC Cricket World Cup

बैटिंग पावरप्ले काफी अनोखा और मजेदार नियम था। इसमें बैटिंग करने वाली टीम कभी भी 5 ओवरों का पावरप्ले ले सकती थी। ये उसके ऊपर निर्भर रहता था कि वो कब इस पावरप्ले का प्रयोग करना चाहते हैं। इस दौरान 30 गज के सर्कल के बाहर तीन से ज्यादा फील्डर नहीं रह सकते थे।

हालांकि वर्ल्ड कप 2015 के बाद बैटिंग पावरप्ले के नियम को आईसीसी ने हटा दिया। बैटिंग पावरप्ले काफी शानदार नियम था और इससे काफी ज्यादा रन बल्लेबाज बनाते थे और फैंस को खूब चौके-छक्के देखने को मिलते थे, इसलिए शायद इस नियम को खत्म नहीं करना चाहिए था।