आईपीएल 2020 को लेकर संशय अभी बना हुआ है। कोरोना वायरस ने विश्व क्रिकेट के सभी टूर्नामेंट के साथ आईपीएल को भी चपेट में लिया है। दर्शकों को भी अप्रैल और मई के महीने में आईपीएल का इंतजार बेसब्री से रहता है। बीसीसीआई के अलावा जिन स्टेडियम पर टूर्नामेंट होना था उनके लोग और टीवी दर्शक सभी आईपीएल को इस साल नहीं देख पाए। इसका मलाल तो सभी को होगा और होना भी चाहिए। हर वर्ष आईपीएल आठ टीमों के साथ आठ वेन्यू पर खेला जाता है। कई बार एक से ज्यादा वेन्यू भी मेजबान टीम के लिए देखे गए हैं।
भारत में क्रिकेट स्टेडियम की कोई कमी नहीं है। कुछ राज्य तो ऐसे हैं जहाँ तीन से चार स्टेडियम मौजूद हैं। महाराष्ट्र के मुंबई में तीन और पुणे और नागपुर में एक-एक स्टेडियम है। उसी तरह गुजरात में भी तीन स्टेडियम हैं। अन्य राज्यों में भी एक से दो स्टेडियम मिल जाएंगे। आईपीएल भी देश के अलग अलग शहरों में देखने को मिलता है। हर शहर के दर्शकों की खास बात होती है जो मैच के दौरान ही नजर आती है। कई स्टेडियम ऐसे भी रहे हैं जहाँ अभी तक आईपीएल का कोई भी मैच नहीं हुआ है। उनमें से तीन चुनिन्दा स्टेडियम का जिक्र इस आर्टिकल में किया गया है।
यह भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में ग्यारहवें नम्बर पर बल्लेबाजी कर अर्धशतक जड़ने वाले 3 खिलाड़ी
3 स्टेडियम जहाँ आईपीएल मैच नहीं हुआ है
विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम- नागपुर
विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में ज्यादा मैच देखने को नहीं मिलते। वनडे और टेस्ट मैच हुए हैं लेकिन हाल के दिनों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट वहां नहीं देखने को मिला है। आईपीएल का भी कोई मैच नागपुर में नहीं हुआ। पुराने स्टेडियम की जगह नया स्टेडियम बनाने के बाद भी इस स्टेडियम को आईपीएल ला एक भी मैच नहीं मिला है। फ्लड लाईट नहीं होना इस मैदान के लिए सबसे बड़े घाटे का सौदा साबित हुआ है।
लाल बहादुर स्टेडियम- हैदराबाद
हैदराबाद का यह स्टेडियम सुविधाओं से युक्त है और इसमें 25 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है। आईपीएल के लिए इसे एक उपयुक्त मैदान मान सकते हैं लेकिन अभी तक यहाँ ऐसा नहीं हुआ है। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम के कारण इस स्टेडियम को मैच नहीं मिला।