अशोका डी सिल्वा
श्रीलंका का यह अम्पायर अगर खुद के देश में भारत के खिलाफ अम्पायर होता था तो एक निर्णय तो जरुर टीम इंडिया के खिलाफ होता था। 2002 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सौरव गांगुली को उन्होंने गलत आउट दिया था। उनकी आलोचना भी इसको लेकर हुई थी। खराब अम्पायरिंग के कारण ही उन्हें आईसीसी ने एलिट पैनल से 2011 में हटा दिया था।
Edited by Naveen Sharma