मार्क बेंसन
यह उस अम्पायर का नाम है जिसकी वजह से टीम इंडिया को एक टेस्ट मैच हारना पड़ा था। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2007-08 के सिडनी में खेले गए दूसरे मैच में काफी बड़ा विवाद हुआ। पांचवें दिन का खेल समाप्त होने के कुछ समय पहले भारतीय टीम को आउट कर ऑस्ट्रेलिया ने इसे 122 रन से जीता था लेकिन खराब अम्पायरिंग के लिए इसे हमेशा याद रखा जाता है। दूसरी पारी में सौरव गांगुली के कैच पर मार्क बेंसन ने रिकी पोंटिंग से पूछकर आउट दिया जबकि तीसरे अम्पायर से पूछकर निर्णय लेना था। क्लार्क ने जब गांगुली का कैच लपका तब गेंद जमीन को छू रही थी।
इसके अलावा उस पारी में राहुल द्रविड़ को भी झूठा आउट दिया गया। उस मैच में कम से कम 6 निर्णय भारत के खिलाफ थे और बेंसन के साथ स्टीव बकनर भी अम्पायर थे। ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान आउट होने वाले खिलाड़ियों को भी बेंसन और बकनर ने नॉट आउट दिया। मैच के बाद क्रिकेट जगत में अम्पायरिंग को लेकर एक भूचाल आ गया। भारत से लेकर ऑस्ट्रेलिया के मीडिया ने भी काफी लेख इस पर लिखे। इस मैच को भारतीय क्रिकेट प्रेमी हमेशा याद रखते हैं।