3 क्रिकेट अम्पायर जिन्हें भारतीय फैन्स नापसंद करते हैं

इन अम्पायरों को भारतीय फैन्स पसंद नहीं करते
इन अम्पायरों को भारतीय फैन्स पसंद नहीं करते

स्टीव बकनर

स्टीव बकनर ने सचिन को काफी बार आउट दिया था
स्टीव बकनर ने सचिन को काफी बार आउट दिया था

स्टीव बकनर का सबसे ज्यादा बार शिकार होने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर रहे। उनके खराब फैसलों की वजह से तेंदुलकर 3 से 4 बार शतक बनाने से चूक गए। 2003-04 में जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरा करने गई तब पर्थ टेस्ट में गिलेस्पी की गेंद पर बकनर ने सचिन को बिना खाता खोले पगबाधा आउट देकर पवेलियन भेज दिया। टीवी रिप्ले में साफ नजर आ रहा था कि गेंद विकेट से बाहर जा रही थी।

इसके अलावा 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ सचिन तेंदुलकर को बकनर ने कीपर के हाथों कैच की अपील पर आउट दिया। गेंद ने उनके बल्ले का किनारा नहीं लिया था। इसके बाद उन्होंने गलती भी मानी थी लेकिन भारत को नुकसान उठाना पड़ा, तेंदुलकर उस समय 52 रन पर खेल रहे थे। बकनर के खुद के अम्पायरिंग करियर का यह 100वां टेस्ट था। 1998 में अपने जन्मदिन के मौके पर सचिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 134 रन पर खेल रहे थे तब माइकल कास्प्रोविच की गेंद पर बकनर ने तेंदुलकर को आउट दिया जबकि उनका पांव ऑफ़ स्टंप से बाहर था। इसके अलावा 2008 के सिडनी टेस्ट में मार्क बेंसन के साथ 6 गलत फैसले देने में स्टीव बकनर भी साथ थे।

Quick Links