#2 उमेश यादव
लंबे समय से उमेश यादव भारतीय टीम के लिए खेल रहे हैं। जहां एक तरफ वनडे क्रिकेट में उमेश यादव का प्रदर्शन संतोषजनक रहा है वहीं दूसरी ओर टी-20 क्रिकेट में एक बार फिर नाकामयाब रहे। उमेश यादव भारतीय टीम के लिए नियमित रूप से टी-20 मुकाबले भी नहीं खेलते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टी-20 मुकाबले के लंबे समय बाद उमेश यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 मुकाबला खेलने का मौका दिया गया, किंतु उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा।
पहले टी-20 मुकाबले में उमेश यादव ने पावर प्ले के दौरान काफी रन दिए जबकि अन्य गेंदबाजों ने अपनी गेंदबाजी से भारत को मुकाबले में बनाए रखा। अंतिम ओवर में भारत की जीत के लिए उमेश यादव को 14 रन बचाने थे किंतु दुर्भाग्यवश मुकाबले के प्रेशर में आकर वे ऐसा करने में नाकामयाब रहे। उमेश यादव की खराब प्रदर्शन उन्हें भारतीय टी-20 टीम में रहने का काबिल हकदार नहीं बनाती।
Published 02 Mar 2019, 10:28 IST