#1 ऋषभ पंत
चयनकर्ताओं द्वारा ऋषभ पंत को लेकर काफी उम्मीदें थी, किंतु ऋषभ पंत उनकी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। चयनकर्ताओं द्वारा ऋषभ पंत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय टीम में खेलने के मौके दिए जा रहे हैं लेकिन उनका खेल चयनकर्ताओं पर कुछ खास प्रभाव नहीं डाल पा रहा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में जहां वे अनावश्यक लेने के चक्कर में रन आउट हो गए, जबकि दूसरे टी-20 मुकाबले में उन्होंने काफी डॉट बॉल खेली। जो उन्हें भारतीय टी-20 टीम के लिए एक उपयुक्त खिलाड़ी नहीं बनाती है।
आईपीएल में ऋषभ पंत अपनी करिश्माई बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं जो आसानी के साथ लंबे लंबे क्रिकेट शॉट लगा सकते हैं। किंतु ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने ऐसा कुछ दिखाने में वे नाकामयाब रहे। ऐसे में भारतीय चयनकर्ताओं चाहेंगे कि ऋषभ पंत डोमेस्टिक क्रिकेट में कुछ और समय दे, जिसके बाद वे भारतीय टीम का हिस्सा बन पाएंगे।