Most Poor Crickters List :क्रिकेट के दम पर क्रिकेटर्स ने दौलत, नाम, रुतबा और पहचान सब कुछ कमाया है। आज के वक्त में क्रिकेट हर किसी को पसंद है और हर कोई इस खेल में दिलचस्पी दिखाता है। आज क्रिकेट सभी के पसंदीदा खेलों में से एक है। वहीं छोटे- छोटे गांव शहरों से निकलकर आए क्रिकेटर्स ने आज अपनी एक अलग पहचान बना ली है। बचपन में गरीबी देखी संघर्ष झेला लेकिन आज बेहद लग्जरी लाइफ जी रहे हैं।
कुछ क्रिकेटर्स ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन से क्रिकेट टीम में अपनी जगह तो बना ली, लेकिन अपने लिए कुछ ना कर पाए। मतलब कुछ क्रिकेटर्स ऐसे भी रहे जिनका संन्यास के बाद अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल हो गया। जी हां इसी कड़ी में आपको दुनिया के तीन सबसे गरीब क्रिकेटर्स के बारे में बताएंगे।
दुनिया के तीन सबसे गरीब क्रिकेटर्स
3.मैथ्यू सिंक्लेयर ने सेल्समैन का किया काम
मैथ्यू सिंक्लेयर का जन्म ऑस्ट्रेलिया में हुआ था। वह न्यूजीलैंड के ओपनर बैट्समैन थे। न्यूजीलैंड के मैथ्यू सिंक्लेयर ने अपने डेब्यू टेस्ट में सेंचुरी लगाई थी। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में शानदार परफॉर्मेंस दी। लेकिन 2013 में क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद उनकी आर्थिक हालत खराब हो गई थी। यहां तक कि उन्होंने घर खर्च चलाने के लिए नेपियर में सेल्समैन का काम किया था।
2.अरशद खान को चलानी पड़ी टैक्सी
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अरशद खान दुनिया के सबसे लंबे स्पिनर्स की लिस्ट में से एक हैं। उन्होंने कई साल तक राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व किया। अरशद खान ने 1993 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की तरफ से पहली बार खेला था। वही साल 2006 में उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वहीं संन्यास लेने के बाद उनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई थी। जिसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया में जाकर टैक्सी चलाने लगे थे।
1.न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर क्रिस क्रेन्स
क्रिस क्रेन्स अपने समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंर्स में से एक थे। उन्होंने न्यूजीलैंड को कई मैचों में जीत दिलाई। वहीं क्रिस क्रेन्स ने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद डायमंड का बिजनेस किया। जिसमें उन्हें काफी घाटा हुआ, जिसकी वजह से वह बीमार भी हो गए थे। बीमारी से उबरने के बाद उन्होंने डायमंड का बिजनेस बंद कर अपना परिवार चलाने के लिए ट्रक ड्राइविंग की नौकरी करना शुरू कर दी थी।