3 CSK Players Could Go Unsold IPL Auction : चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है। यह टीम आईपीएल की सबसे सफल टीम है। एम एस धोनी की कप्तानी में इस टीम का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। हालांकि अब ऋतुराज गायकवाड़ कप्तानी करने लगे हैं। आईपीएल 2024 के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 में से 7 मैच जीते थे और 7 ही मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। टीम अंक तालिका में 5वें पायदान पर रही थी। इस बार जरूर सीएसके ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेगी।
इस बार आईपीएल का मेगा ऑक्शन होना है। ऐसे में चेन्नई की टीम कई सारे खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है। इनमें से कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, शायद जिनके लिए ऑक्शन में बोली ही ना लगे। हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।
3.रिचर्ड ग्लीसन
इंग्लैंड के धाकड़ गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन को चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले सीजन टीम में शामिल किया था। हालांकि उन्हें मात्र दो ही मैच में खेलने का मौका मिला था। इस दौरान ग्लीसन सिर्फ 1 विकेट ले पाए थे और 71 रन दे दिए थे। उनका इस बार रिलीज होना तय है। ऑक्शन में जाने के बाद ऐसा लगता नहीं है कि उनको कोई भी टीम खरीदेगी। ओवरऑल ग्लीसन ने 102 टी20 मैचों में 115 विकेट लिए हैं लेकिन आईपीएल में उन्हें सिर्फ 2 ही मैचों का अनुभव है।
2.मुकेश चौधरी
मुकेश चौधरी पिछले तीन सीजन से चेन्नई सुपर किंग्स टीम के साथ ही हैं। उन्होंने आईपीएल 2022 में 13 मैच खेले थे और 16 विकेट चटकाए थे। अपने शानदार परफॉर्मेंस से काफी सुर्खियां मुकेश चौधरी ने बटोरी थीं। हालांकि वो 2023 का सीजन नहीं खेल पाए और 2024 में भी उन्हें सिर्फ एक मुकाबला खेलने को मिला, जिसमें वो विकेट नहीं ले पाए। मेगा ऑक्शन होने की वजह से उन्हें रिलीज किया जा सकता है। मुकेश चौधरी उतने फॉर्म में नहीं हैं और इसी वजह से अनसोल्ड भी जा सकते हैं।
1.डैरिल मिचेल
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी डैरिल मिचेल भी पिछले तीन सीजन से सीएसके का ही हिस्सा हैं। हालांकि पिछले सीजन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। डैरिल मिचेल ने 13 मैच खेले थे और इस दौरान सिर्फ 318 रन ही बना सके थे। मिडिल ऑर्डर में उनसे जिस तरह की धुआंधार पारी की उम्मीद थी वो वैसा नहीं कर सके थे। ऐसे में मिचेल को रिलीज किया जा सकता है और शायद ऑक्शन में उन्हें कोई खरीददार ना मिले।