CSK Batters Poor Form: टी20 क्रिकेट के सबसे बड़े लीग आईपीएल का सत्र अब बस कुछ ही दिनों में शुरू होने जा रहा है। इस बार इस मेगा टी20 लीग का 18वां सीजन खेला जाएगा। जिसके लिए सभी 10 टीमें तैयार हैं। इन दिनों सभी टीमों के कैंप और ट्रेनिंग सेशन चल रहे हैं। जहां एक-एक खिलाड़ी जुड़ रहा है। हर किसी की नजरें 22 मार्च पर टिकी हैं।
आईपीएल के इतिहास की सबसे सफलतम टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर से दम दिखाने के लिए तैयारी कर रही है। सीएसके की टीम इस लीग की सबसे खतरनाक टीम रही है। जिन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। इस बार रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में टीम को छठे खिताब का इंतजार है। लेकिन चेन्नई के कुछ खिलाड़ी फॉर्म में नहीं चल रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं वो 3 सीएसके खिलाड़ी जो आईपीएल 2025 से पहले खराब दौर से गुजर रहे हैं।
3.दीपक हुड्डा
आईपीएल में कई बार अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से दम दिखाने वाले भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी दीपक हुड्डा इस बार चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में खेलेंगे। दीपक हुड्डा के लिए इस टीम में आने के बाद खास उम्मीदें हैं। लेकिन इस खिलाड़ी का हाल बल्ले से इन दिनों कुछ ठीक नहीं है। घरेलू क्रिकेट में दीपक हुड्डा राजस्थान के लिए खेल रहे हैं। लेकिन वो पिछले 10 पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक लगा सके हैं। हुड्डा की ये फॉर्म सीएसके को टेंशन में डाल सकती है।
2.राहुल त्रिपाठी
स्टाइलिश बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने घरेलू क्रिकेट से लेकर आईपीएल में काफी प्रभावित किया है। पिछले कुछ सीजन से आईपीएल में अलग-अलग टीमों से खेलने वाले राहुल त्रिपाठी इस बार चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं। इस टीम में ये होनहार बल्लेबाज नंबर-3 या नंबर-4 पर अपना योगदान दे सकता है। लेकिन टीम के लिए राहुल त्रिपाठी की फॉर्म सबसे बड़ी चिंता है। वो घरेलू क्रिकेट में पिछली 10 पारियों में सिर्फ 1 फिफ्टी लगा सके हैं। ऐसे में उनकी फॉर्म चेन्नई को मुसीबत में डाल सकती है।
1.रुतुराज गायकवाड़
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपने केबिनेट में एक और खिताब को सजाने के लिए तैयार है। लेकिन इस टीम के लिए इस वक्त सबसे बड़ी टेंशन कप्तान रुतुराज गायकवाड़ का खराब फॉर्म है। पिछले ही दिनों हुई भारत की घरेलू टूर्नामेंट में इस स्टार बल्लेबाज का फॉर्म काफी बुरी तरह से प्रभावित देखा गया। वो विजय हजारे ट्रॉफी में आखिरी 5 पारियों में 7, 5, 13, 12, 8 के स्कोर बनाए हैं। अब इसी फॉर्म से अंदाजा लगाया जा सकता है कि रुतुराज किस दौर से गुजर रहे हैं। ऐसे में उनकी खराब फॉर्म चेन्नई सुपर किंग्स को भारी पड़ सकती है।