1.रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन के पास काफी सारा अनुभव है। वो कई सालों से भारतीय टीम का नियमित हिस्सा हैं और आईपीएल में भी जबरदस्त प्रदर्शन कर चुके हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खासतौर पर उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था।
हालांकि 2018 में उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी टीम में शामिल कर लिया और उन्हें कप्तानी का जिम्मा सौंपा। उस सीजन किंग्स इलेवन पंजाब की टीम करीबी अंतर से प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गई। वहीं 2019 में भी टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई।
अब इस सीजन रविचंद्रन अश्विन दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं लेकिन कप्तान श्रेयस अय्यर हैं।
Edited by सावन गुप्ता