2.रोहित शर्मा
इस लिस्ट में भारतीय टीम के सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा भी हैं। रोहित शर्मा एक जबरदस्त वनडे खिलाड़ी हैं। अभी तक 224 वनडे मुकाबले उन्होंने खेले हैं और इस दौरान 49.3 की शानदार औसत से 9115 रन बनाए हैं। उनके नाम वनडे में 29 शतक और 43 अर्धशतक हैं। जबकि 3 दोहरे शतक भी उन्होंने लगाए हैं।
रोहित शर्मा एक सलामी बल्लेबाज हैं और एक बार जमने के बाद वो काफी बड़ी-बड़ी पारियां खेलते हैं। 33 साल के हो चुके रोहित शर्मा का फिटनेस अगर सही रहा तो वो 5-6 साल और खेल सकते हैं और इस दौरान 15 हजार के जादुई कीर्तिमान को भी हासिल कर सकते हैं। हालांकि इस रिकॉर्ड तक पहुंचना उनके लिए थोड़ा मुश्किल है लेकिन उन जैसे बल्लेबाज के लिए कुछ भी असंभव नहीं कहा जा सकता है।
Edited by सावन गुप्ता