क्रिकेट (Cricket) में अक्सर हम देखते हैं कि कुछ खिलाड़ियों को उनके साथी मैदान और मैदान के बाहर किसी औऱ नाम से पुकारते हैं। इसके पीछे कई दिलचस्प कहानियां हैं। कई ऐसे किस्से ,कहानियां और घटनाए हैं जिनकी वजह से इन खिलाड़ियों को अलग नाम से बुलाया जाता हैं।
कभी-कभी ये उनकी मर्जी से मिलता है तो कभी-कभी ना चाहते हुए भी उनको निकनेम मिल जाता हैं। उदाहरण के तौर पर राहुल द्रविड़ क्रिकेट जगत में भले ही ‘द वॉल’ और ‘मिस्टर भरोसेमंद’ के नाम से जाने जाते हैं लेकिन उनके साथियों ने उनका नाम जैमी रखा था। दरअसल द्रविड़ ने एक जैम का विज्ञापन किया था और इसके बाद से ही उनके साथी खिलाड़ियों ने उनका नाम जैमी रख दिया था । तो आइए आज आपको ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के निक नेम और उसके पीछे की दिलचस्प कहानी के बारे में बताते हैं।
ये भी पढ़ें: 3 चीजें जो भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत के लिए करनी चाहिए
भारतीय टीम के 3 खिलाड़ियों के निक नेम और उसके पीछे की दिलचस्प कहानी
1.विराट कोहली
क्रिकेट के हर फार्मेट में विराट कोहली अपने आप को साबित कर चुके हैं। विराट टीम इंडिया के लिए अब तक के सबसे आक्रामक खिलाड़ी के तौर पर सामने आ रहे हैं। इस बात से सब इत्तेफाक रखते हैं और उनकी मैदान के बाहर की जिन्दगी के बारे में भी काफी कुछ जानते हैं।
टीम इंडिया के इस विराट कप्तान को उनके साथी चीकू के नाम से बुलाते हैं। इस नाम के पीछे की कहानी भी इस नाम की तरह ही दिलचस्प है। दरअसल ये नाम विराट कोहली को दिल्ली औऱ मुम्बई के बीच हुए रणजी मैच के दौरान दिया गया था।
उन दिनों विराट कोहली ने खेलना शुरू ही किया था और हमेशा की तरह उस वक्त भी वो उतने ही आक्रामक और उत्साहित रहते थे। लेकिन उस दिन उनके उत्साह की एक औऱ वजह थी और वो था उनका नया हेयर स्टाइल। नये हेयर कट के बाद स्पाइक बाल में लम्बे कानों और भरे हुए चेहरे के साथ विराट जब मैदान में उतरे तो कोच अजीत चौधरी को वो चंपक कॉमिक के चीकू खरगोश की तरह लग रहे थे। इसके चलते अजीत ने विराट को इसी नाम से पुकारा औऱ तब से उनका नाम चीकू ही पड़ गया।
ये भी पढ़ें: 3 क्रिकेटर जिन्हें भारतीय टीम की तरफ से लंबे समय तक खेलने का मौका मिलना चाहिए था