IPL: 3 मौजूदा स्टार खिलाड़ी जिन्होंने भारत के लिए खेला सिर्फ़ एक टी-20

इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली टी -20 लीग है। यह युवा भारतीय क्रिकेटरों को अपनी क्षमता का प्रदर्शन करने का एक आदर्श मंच उपलब्ध करती है। इसके अलावा, यह युवा और उभरते भारतीय खिलाड़ियों को दुनिया के महान क्रिकेटरों और कोचों के साथ खेलने और बातचीत करने का मौका देती है। हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहित शर्मा, संदीप शर्मा, बरिंदर सरन, अक्सर पटेल, मनीष पांडे, जोगिंदर शर्मा, जयदेव उनादकट और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी मुख्य रूप से आईपीएल में आईपीएल में अपने असाधारण प्रदर्शनों के कारण भारतीय टी -20 और वनडे टीम में शामिल हुए हैं। सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, दिनेश मोंगिया, मुरली कार्तिक, सुदीप त्यागी, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, श्रीनाथ अरविंद, पवन नेगी, ऋषि धवन, परवेज रसूल और वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों ने भारत के लिए केवल एक टी -20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है। तो आइए आईपीएल के उन तीन मौजूदा खिलाड़ियों पर नज़र डालें जिन्होंने अभी तक भारत के लिए केवल एक ही टी- 20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है:

संजू सैमसन

संजू सैमसन पिछले कुछ वर्षों में आईपीएल क्रिकेट में सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक है। 2013 में 18 साल की उम्र में अपना पहला आईपीएल मैच खेलने वाले केरल के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक 81 आईपीएल मैच खेले हैं और 127.35 की स्ट्राइक रेट और 26.67 की औसत से 1867 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 10 अर्धशतक और एक शानदार शतक लगाया है। अपने बढ़िया प्रदर्शन की वजह से से उन्होंने टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई। भारतीय टीम के 2015 में हुए जिम्बाब्वे दौरे में उन्हें टी-20 मैच के लिए अंतिम एकादश में शामिल किया गया लेकिन अपने एकमात्र टी 20 में सैमसन 24 गेंदों पर सिर्फ 19 रन ही बना पाए और यह मैच भारत ने 10 रनों से गंवा दिया था। यह उनका पहला और एकमात्र अंतराष्ट्रीय मैच था। पर फिर भी, संजू सैमसन अभी केवल 23 वर्ष के हैं और भारतीय टी -20 टीम में वापसी करने के लिए उनके पास अभी काफी समय है।

कर्ण शर्मा

तीन बार आईपीएल ख़िताब जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे कर्ण शर्मा, इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों में से एक रहे हैं। 30 वर्षीय खिलाड़ी सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी आईपीएल टीमों का हिस्सा रहे हैं जिन्होंने, क्रमशः 2016, 2017 और 2018 में आईपीएल खिताब जीता है। उत्तर प्रदेश के इस लेग स्पिनर ने आईपीएल में 61 मैच खेले हैं और 7.76 की इकोनॉमी रेट से 53 रन बनाए हैं। उन्हें 2014 में भारत के इंग्लैंड दौरे में टी -20 टीम में खेलने के लिए चुना गया था। उन्होंने 26 वर्ष की उम्र में बर्मिंघम में अपना पहला अंतराष्ट्रीय टी 20 मैच खेला। मैच में उन्होंने 4-0-28-1 के आंकड़े के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन इस मैच के बाद दोबारा उन्हें कोई अंतराष्ट्रीय मैच खेलने का मौका नहीं मिला।

उमेश यादव

उमेश यादव आईपीएल में सबसे बेहतरीन तेज़ गेंदबाजों में से एक हैं। वह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में आठवें नंबर पर हैं और टूर्नामेंट में 110 से ज़्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय तेज़ गेंदबाज़ हैं। यादव ने अब तक आईपीएल में 108 मैच खेले हैं और 7.86 की इकोनॉमी रेट से 111 विकेट लिए हैं। हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। हालांकि उन्होंने भारत के लिए 36 टेस्ट और 71 वनडे मैच खेले हैं, लेकिन भारतीय टी -20 टीम का वह नियमित हिस्सा नहीं बन सके। उन्होंने अपना एकमात्र टी 20 मैच 2012 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। अपने तीन ओवरों के स्पेल में यादव ने 24 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था। टी-20 में जीवन मेंडिस उनका एकमात्र शिकार थे। लेखक: सुजीत मोहन अनुवादक: आशीष कुमार

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications