Most wins against Current Team by India Champions Trophy: वर्ल्ड क्रिकेट में इस वक्त भारतीय क्रिकेट टीम का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। टीम इंडिया वनडे फॉर्मेट में तो खासकर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अब रोहित शर्मा की फौज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयार है और इस मेगा इवेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है।
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का काफी शानदार रहा है। एक बार चैंपियन बनने के साथ ही एक बार संयुक्त रूप से खिताब को अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट में कुछ टीमों के खिलाफ तो भारतीय टीम का रिकॉर्ड बहुत ही शानदार रहा है। जिसमें चलिए आपको बताते हैं वो 3 टीमें जिनके खिलाफ टीम इंडिया का चैंपियंस ट्रॉफी में रहा है जबरदस्त दबदबा।
3. ऑस्ट्रेलिया
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में 2 बार की चैंपियंस ऑस्ट्रेलिया का कमाल का प्रदर्शन रहा है। इस टीम ने भले ही अपना रूतबा दिखाया है। लेकिन भारत के आगे इन्हें खास कामयाबी नहीं मिल सकी है। इस इवेंट में टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया से 4 बार सामना हो चुका है। जिसमें भारत ने कंगारू टीम को 2 बार हराया है। हालांकि भारत को एक हार मिली है और एक मैच बारिश से धुल गया। उस तरह से ऑस्ट्रेलिया से टीम इंडिया ने खेले 4 मैच में 2-1 से लीड बना कर रखी है।
2. इंग्लैंड
टीम इंडिया का चैंपियंस ट्रॉफी में काफी बेहतरीन सफर देखने को मिला है। इस सफर में भारत ने इंग्लैंड को भी अब तक अपने प्रभाव से जीत से दूर रखा है। भारत और इंग्लैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में अब तक 3 मैच ही खेले गए हैं। जिसमें टीम इंडिया ने इंग्लिश टीम को तीनों ही मैच में पटखनी दी है। चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड का खिलाफ भारत ने 3-0 से बाजी मारी है।
1. दक्षिण अफ्रीका
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास की पहली चैंपियन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया का एकतरफा दबदबा रहा है। इस टीम के खिलाफ भारत ने शुरुआत से अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। दोनों ही टीमों के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में अब तक 4 मुकाबले खेले गए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम ने इन चारों ही मुकाबलों में अब तक सभी मैच अपने नाम किए हैं। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया का स्कोर लाइन 4-0 है।